Development Progress at Jagatpur Lake Aiming for Eco-Friendly Tourism Hub जगतपुर झील को पर्यटन केंद्र के रूप में किया जा रहा विकसित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDevelopment Progress at Jagatpur Lake Aiming for Eco-Friendly Tourism Hub

जगतपुर झील को पर्यटन केंद्र के रूप में किया जा रहा विकसित

भागलपुर में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने जगतपुर झील का दौरा किया और पर्यटन स्थल के विकास कार्यों की समीक्षा की। झील को पर्यावरणीय दृष्टि से समृद्ध पर्यटन केंद्र बनाने की योजना है। अधिकारीयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 22 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
जगतपुर झील को पर्यटन केंद्र के रूप में किया जा रहा विकसित

भागलपुर, वरीय संवाददाता। उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को जगतपुर झील का दौरा कर वहां पर्यटन स्थल के रूप में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। यह पहल झील को एक आकर्षक एवं पर्यावरणीय दृष्टि से समृद्ध पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में की जा रही है। निरीक्षण के दौरान नवगछिया के एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। डीडीसी ने स्थल पर चल रहे सौंदर्यीकरण, पथ निर्माण, जल संरक्षण, बुनियादी सुविधाओं के सृजन एवं अन्य अवस्थापना विकास कार्यों का जायज़ा लिया। डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए।

ताकि आगामी दिनों में यह स्थल न केवल स्थानीय लोगों के लिए पर्यटन एवं रोजगार का स्रोत बने, बल्कि बाहरी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हो। उन्होंने यह भी कहा कि झील के आसपास स्वच्छता, हरित क्षेत्र का विस्तार एवं स्थानीय सांस्कृतिक तत्वों के समावेश से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को पर्यटन से जोड़ने एवं उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना भी प्रशासन के स्तर पर विचाराधीन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।