Violent Clash Over Water Drainage in Jasrana Village Multiple Injuries Reported नगला केकन में पानी निकासी को दो पक्षों में संघर्ष, सात घायल , Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsViolent Clash Over Water Drainage in Jasrana Village Multiple Injuries Reported

नगला केकन में पानी निकासी को दो पक्षों में संघर्ष, सात घायल

Firozabad News - जसराना क्षेत्र के एक गांव में पानी निकासी के विवाद के चलते राजस्व विभाग की टीम के सामने खूनी संघर्ष हुआ। इस झगड़े में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। विवाद बढ़ने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 22 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
नगला केकन में पानी निकासी को दो पक्षों में संघर्ष, सात घायल

थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव में गली से पानी निकासी को लेकर राजस्व विभाग की टीम के सामने जमकर खूनी संघर्ष हुआ। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है। दो महिलाओं के गंभीर चोटें आईं हैं। नगला केकन में बुधवार की शाम को दो पड़ोसियों में पानी की निकासी को लेकर राजस्व विभाग की टीम के सामने विवाद हो गया। मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ कि दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमलावर हो गए। करीब आधा घंटे तक चले खूनी संघर्ष में एक पक्ष की दो महिला पिंकी देवी पत्नी रघुनाथ, सुषमा पत्नी कंचन और इनके परिवार के सुरेश कठेरिया पुत्र धर्मपाल, देशराज पुत्र बनवारी, कप्तान सिंह पुत्र कंचन सिंह घायल हो गए।

वहीं दूसरे पक्ष के दो लोग संदीप पुत्र राम रतन, उदय प्रताप, श्रीचंद निवासी नगला केकन घायल हो गए। ग्राम प्रधान नवीन ने बताया कि राजस्व टीम में लेखपाल सत्येंद्र, रंणजीत, अखिलेश, कानूनगो नेत्रपाल पानी निकासी के लिए पहुंचे थे। राजस्व टीम के सामने ही जमकर संघर्ष हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।