Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMystery Surrounds Young Man s Body Found on Divider in Begampur
बेगमपुल पर डिवाइडर पर मिला युवक का शव
Meerut News - बुधवार को बेगमपुल पर डिवाइडर पर एक युवक का शव मिला, जिससे लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। व्यापारी ने पुलिस को सूचित किया कि युवक दुकान के पास लेटा हुआ था।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 22 May 2025 02:11 AM

बेगमपुल पर बुधवार को डिवाइडर पर युवक का शव मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान का प्रयास किया। पहचान न होने पर शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया। एक व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी कि काफी देर से एक युवक उनकी दुकान के पास डिवाइडर पर लेटा हुआ है। सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा युवक की मृत्यु हो चुकी है। एसएचओ सदर बाजार मुनेश कुमार शर्मा मौके पर आ गए। उन्होंने पंचनामे की प्रक्रिया पूर्ण करायी और शव को मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस की मानें तो मृतक की उम्र करीब 42 से 45 वर्ष के बीच है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।