वज्रपात की घटना में दो महिलाएं मुर्छित
नारायणपुर,प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड़ एवं कोरीडीह-वन गांव में बुधवार की संध्या करीब 5:15 बजे वज्रपात हुई। इस वज्रपात की घटना में दो महिलाए

वज्रपात की घटना में दो महिलाएं मुर्छित नारायणपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड़ एवं कोरीडीह-वन गांव में बुधवार की संध्या करीब 5:15 बजे वज्रपात हुई। इस वज्रपात की घटना में दो महिलाएं मुर्छित हो गई। इन दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर लाया गया। जहां पर ऑन ड्युटी मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के सिंह अपने मेडिकल टीम के साथ मिलकर घायल महिला का इलाज किया। पहली घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड़ निवासी भरत पंडित की पत्नी गीता देवी ( उम्र करीब 40वर्ष) घर के बाहर धूप में सूखने के लिए टंगा कपड़ा लेने के लिए निकली थी।
तभी अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ वज्रपात की घटना घटित हुई। जिससे वह मुर्छित होकर गिर गई। वहीं दूसरी घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोरीडीह-वन निवासी मुरलीधर दास की पत्नी छबीला देवी (उम्र करीब 35वर्ष) घर में बैठी हुई थी। तभी अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ वज्रपात की घटना घटित हुई। जिससे वह महिला मुर्छित हो गई। फोटो नारायणपुर 03: बुधवार को सीएचसी नारायणपुर में इलाज कराने पहुंची वज्रपात में घायल महिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।