प्रधान जिला जज ने किया मंडल कारा का निरीक्षण
जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने बुधवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया। इस दरम्यान मंडल कारा में बंद विचाराधीन बंदियों

प्रधान जिला जज ने किया मंडल कारा का निरीक्षण जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने बुधवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया। इस दरम्यान मंडल कारा में बंद विचाराधीन बंदियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने कहा कि अगर कोई भी बंदी नहीं छूटे है और वह अपना जमानत आवेदन अथवा अपील दायर नहीं कर पा रहे है। वैसे लोगों के लिए प्राधिकार सदैव तत्पर है। उनके केस के निष्पादन के लिए नि:शुल्क अधिवक्ता मुहैया कराने का प्रावधान है। उन्होंने जेल की साफ-सफाई, खान-पान व स्वास्थ्य सुविधा की भी जानकारी ली।
सभी बंदियों को अच्छे आचरण के साथ रहने की अपील की। कहा कि जो भी सुविधा दिया जा रहा है। इसका लाभ लें। इधर प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने विचाराधीन बंदियों को जानकारी देते हुए कहा कि आप सबों के सुविधा के लिए अधिवक्ता का पैनल तैयार किया गया है, जो नियमित तौर पर जेल आकर आपके मामले से संबंधित जानकारी देते हैं तथा कैसे के निष्पादन की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसलिए किसी भी तरह की कोई समस्या हो, तो पैनल के अधिवक्ता को सूचित करें अथवा प्राधिकार को लिखित आवेदन भेजें। आपकी समस्या के समाधान की दिशा में आवश्यक पहल की जाएगी। मौके पर जेल अधीक्षक भी उपस्थित थे। फोटो जामताड़ा 04: बुधवार को मंडल कारा जामताड़ा परिसर में विचाराधीन बंदियों को जानकारी देते प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।