Student Council Formed at Vanasthali Public School Elections Held for Head Boy Head Girl and House Captains वनस्थली पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsStudent Council Formed at Vanasthali Public School Elections Held for Head Boy Head Girl and House Captains

वनस्थली पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन

Bagpat News - वनस्थली पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन हुआ। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हेड बॉय प्रियांशु राणा, हेड गर्ल शिवी और स्पोर्ट्स कैप्टन वंश शर्मा का चुनाव हुआ। चारों हाउस के लिए कैप्टन भी नियुक्त किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 22 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
वनस्थली पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन

वनस्थली पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया। लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा विद्यालय के चारों हाउसों के कैप्टन का भी चयन किया गया। स्कूल परिसर में स्टूडेंट काउंसिल सेरेमनी का आयोजन किया गया। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों को मतदान द्वारा विभिन्न पदों पर चुना गया। प्रियांशु राणा को हेड बॉय, शिवी को हेड गर्ल वंश शर्मा को स्पोट्र्स कैप्टन चुना गया। इसके अलावा विद्यालय के चारों हाउस के लिए कैप्टन नियुक्त किए गए। जिनमें कुणाल पंडित को आदर्श हाउस, सक्षम सिंह को अहिंसा हाउस, करण वर्मा को सद्भावना हाउस, किट्टी शर्मा को सत्य हाउस का कप्तान नियुक्त किया गया।

प्रधानाचार्या रणवीर सिंह ने सभी निर्वाचित छात्रों को बैज पहनाया और शपथ दिलाकर उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।