रुपयों के लेन देन में मारपीट हुई
Sitapur News - तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम ककरहा में लतीफ और सलमान के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद का एक वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि पहले लतीफ ने सलमान की पिटाई की और फिर सलमान ने लतीफ को...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 22 May 2025 02:11 AM

तंबौर। तंबौर थाना इलाके के ग्राम ककरहा निवासी लतीफ पुत्र मतीन उर्फ भूरे की रुपयों के लेन देन के बाबत में सलमान उर्फ इरसाद अली पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला सिर्स टोला से विवाद हो गया। मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोप है कि पहले सलमान की पिटाई हुई। इसके बाद सलमान ने लतीफ की पिटाई कर दी। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जन रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।