Lakhimpur Teacher Recruitment Crisis 69 000 Teachers Under Scrutiny After Court Orders 69 हजार शिक्षक भर्ती में शिक्षकों के अभिलेखों की फिर जांच शुरू, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Teacher Recruitment Crisis 69 000 Teachers Under Scrutiny After Court Orders

69 हजार शिक्षक भर्ती में शिक्षकों के अभिलेखों की फिर जांच शुरू

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच फिर से शुरू हो गई है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने उन शिक्षकों की सूची मांगी है जिन्होंने 22 दिसंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 21 May 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
69 हजार शिक्षक भर्ती में शिक्षकों के अभिलेखों की फिर जांच शुरू

लखीमपुर। 69 हजार शिक्षक भर्ती में नौकरी पाए शिक्षकों की जांच एक बार फिर शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए अन्तिम आवेदन तिथि के बाद जिन्होंने अर्हता पूरी की है उनकी सेवा को लेकर संकट खड़ा हो गया है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर ऐसे शिक्षकों की सूची तलब की है। न्यायालय और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी अब ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर रहे हैं। 69 हजार शिक्षक भर्ती के दौरान खीरी जिले में तीन चरणों में 2110 नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे।

इनमें से करीब 1960 शिक्षकों ने खीरी में कार्यभार ग्रहण कर लिया था। यह शिक्षक स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। इन नियुक्तियों को लेकर मुकदमे हुए। जिसके बाद अदालत ने अपने आदेश में इस भर्ती के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 22 दिसम्बर 2018 तक मांगी गई सभी अर्हताएं पूरी करने वाले उम्मीदवारों को ही शिक्षक के रूप में बनाए रखने के आदेश दिए हैं। इसके बाद अर्हताएं पूरी करने वाले शिक्षकों की सेवा पर संकट खड़ा हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश बाद खीरी जिले में उन शिक्षकों की सूची विभाग तैयार कर रहा है जिन्होंने 22 दिसम्बर 2018 के बाद अर्हता पूरी की है। हालांकि इसके लिए विभाग को नियुक्ति पाए सभी 1960 शिक्षकों के अभिलेखों का एक बार फिर परीक्षण करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।