सरकारी भूमि चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश
देवरी के अंचल कार्यालय में सीओ श्यामलाल मांझी की अध्यक्षता में राजस्व कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में सरकारी भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। बांसडीह, महेशियादिघी और चिकनाडीह...

देवरी। देवरी स्थित अंचल कार्यालय के सभाकक्ष में सीओ श्यामलाल मांझी के नेतृत्व में मंगलवार को राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक की गई। नियमानुकूल दाखिल खारिज, जनता की शिकायत का निराकरण एवं सरकारी जमीन को चिन्हित करते हुए उसे अतिक्रमण से मुक्त करवाने का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद सीओ मांझी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा मांग के अनुरुप उन्हें भूमि उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया की जा रही है। जिसके तहत बांसडीह, महेशियादिघी व चिकनाडीह में स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण एवं विभिन्न पंचायत में पैक्स गोदाम निर्माण के लिए सरकारी भूमि चिन्हित की जा रही है।
राजस्व कर्मचारियों को देवरी, चतरो व मंडरो समेत सभी हल्का क्षेत्र में मुस्तैद रहकर सरकारी भूमि को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए प्रतिवेदन तैयार कर अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मंडरो बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्य की समीक्षा की गयी। अंचलाधिकारी ने बताया कि मंडरो बाजार में अतिक्रमण हटाने का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। बाजार में पुनः अभियान चलाया जाएगा। कहा कि शीघ्र ही देवरी, चतरो एवं अन्य बाजार के पास अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा। मौके पर अंचल निरीक्षक राजेश बासके, राजस्व कर्मचारी अरविंद किरण, गौतम कुमार, अजीत वर्मा, पंकज वर्मा, पवन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।