नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र के टेढ़ी टोला गांव के ग्रामीणों ने

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र के टेढ़ी टोला गांव के ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर जिगनिअहवा घाट व मलाव नदी पर पुल निर्माण की मांग की। कहा कि तीन नदियों सें घिरे गांव में अभी तक कच्ची चकमार्ग पर चलने को लोग मजबूर हैं। बारिश के समय चारो तरफ पानी घिरने सें लोगो को स्वाथ्य व शिक्षा सें लोग वंचित होना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के दिनों में नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से गांव के 13 टोला के आवादी आठ हजार के करीब है। यह पूरी तरह से पानी से घिर जाता है। इस स्थिति में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है।
ग्रामीण भोला, अनिल, मुन्ना, राजेश, बबलू, विष्णु, अमरजीत यादव ने बताया कि उनका गांव तीन ओर से नदियों से घिरा हुआ है। लेकिन अब तक कोई पक्का पुल या रास्ता नहीं बन पाया है। इसके चलते आवागमन के लिए उन्हें कच्चे चकमार्ग का सहारा लेना पड़ता है, जो बरसात में पूरी तरह से बंद हो जाता है। बरसात के दिनों में जलस्तर बढ़ने से गांव के 13 टोले जिनकी आबादी लगभग आठ हजार है, पूरी तरह से पानी से घिर जाते हैं। किसान अपने खेतों तक नहीं पहुंच पाते। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कोई भी छोटी या बड़ी वाहन, एंबुलेंस, मोटरसाइकिल व शादी-ब्याह से जुड़ी जरूरी सामग्री समय पर नहीं पहुंच पाती। मजबूरी में लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को विवश हैं। लोगों ने जिगनिअहवा घाट व मलाव नदी पर पुल निर्माण कराने तथा चकमार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य करवाने की मांग की है। इस दौरान राम नरेश, उमेश चौधरी, मुकुल यादव, विन्दु प्रकाश, मनोज सहानी, प्रमोद सहानी, राजा राम वर्मा, महेश सहानी, कमलेश पासवन, कपिलदेव पासवन, इंदल सहानी, बाबू लाल सहानी, धर्मेंद्र सहानी, प्रेम चंद, हीरा सहानी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।