Water Supply Project Delayed in Chandouli Village Due to Contractor Negligence छह माह से बंद है पानी की टंकी का काम, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsWater Supply Project Delayed in Chandouli Village Due to Contractor Negligence

छह माह से बंद है पानी की टंकी का काम

Barabanki News - जैदपुर के हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत चन्दौली में पेयजल योजना धीमी गति से चल रही है। कुछ माह पहले पानी की टंकी का काम शुरू हुआ था, लेकिन ठेकेदार ने काम छोड़ दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले छह माह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 21 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
छह माह से बंद है पानी की टंकी का काम

जैदपुर। हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत चन्दौली में पेयजल योजना के अर्न्तगत हर घर पानी पहुंचाने की योजना अधिकारियों की लारपरवाही के चलते धीमी गति से चल रही है। चन्दौली गांव में कुछ माह पहले पानी की टंकी बनाने का काम शुरू हुआ था। गांव में पानी की टंकी बनने की जानकारी मिलते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन पानी की टंकी की नींव डालने के बाद दो फिट दीवारें खड़ी करके ठेकेदार काम बन्द कर गायब हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले छह माह से पानी की टंकी का काम बन्द पड़ा हुआ है। हालात यह है कि महीनों से टंकी का काम बन्द होने के बाद भी कोई अधिकारी जांच करने भी गांव नहीं आया।

विभाग के प्राजेक्ट मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि ठेकेदार छुटटी लेकर गया है, जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।