छह माह से बंद है पानी की टंकी का काम
Barabanki News - जैदपुर के हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत चन्दौली में पेयजल योजना धीमी गति से चल रही है। कुछ माह पहले पानी की टंकी का काम शुरू हुआ था, लेकिन ठेकेदार ने काम छोड़ दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले छह माह...

जैदपुर। हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायत चन्दौली में पेयजल योजना के अर्न्तगत हर घर पानी पहुंचाने की योजना अधिकारियों की लारपरवाही के चलते धीमी गति से चल रही है। चन्दौली गांव में कुछ माह पहले पानी की टंकी बनाने का काम शुरू हुआ था। गांव में पानी की टंकी बनने की जानकारी मिलते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन पानी की टंकी की नींव डालने के बाद दो फिट दीवारें खड़ी करके ठेकेदार काम बन्द कर गायब हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले छह माह से पानी की टंकी का काम बन्द पड़ा हुआ है। हालात यह है कि महीनों से टंकी का काम बन्द होने के बाद भी कोई अधिकारी जांच करने भी गांव नहीं आया।
विभाग के प्राजेक्ट मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि ठेकेदार छुटटी लेकर गया है, जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।