Municipal Action Against Encroachments on Drains in Moradabad After Hindustan s Coverage दौड़े अफसर, नालों पर अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMunicipal Action Against Encroachments on Drains in Moradabad After Hindustan s Coverage

दौड़े अफसर, नालों पर अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई

Moradabad News - मुरादाबाद में हिन्दुस्तान अखबार के 'बोले मुरादाबाद' कॉलम में नालों पर अतिक्रमण की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। इसके बाद नगर निगम ने दिल्ली रोड समेत कई स्थानों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 21 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
दौड़े अफसर, नालों पर अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई

आपके प्रिय ‘हिन्दुस्तान अखबार में बोले मुरादाबाद कॉलम के तहत महानगर में नालों पर अतिक्रमण की समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसके बाद निगम अधिकारी एक्शन में आ गए। बुधवार को दिल्ली रोड समेत करीब डेढ़ दर्जन स्थानों से नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दिल्ली रोड पर कार वाश सेंटर के पास नाले से अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम टीम की स्थानीय लोगों से नोकझोंक हुई। प्रवर्तन दल में शामिल नईम हैदर, राकेश कुमार के कड़े तेवरों के चलते विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल सका। इसके बाद निगम टीम ने जबरदस्त बुलडोजर एक्शन किया।

हालात यह थे कि आगे-आगे लोग खुद ही अपना-अपना अतिक्रमण हटाते नजर आए। नगर आयुक्त ने कहा कि महानगर में जगह-जगह जलभराव के लिए नालों पर अतिक्रमण जिम्मेदार है। निगम टीम के द्वारा सभी स्थानों पर नालों पर अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। लोग खुद ही अपना-अपना अतिक्रमण तोड़ लें वरना निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा। इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमण करने वालों की होगी। अभियान की शुरुआत बुध बाजार स्थित नालों से अतिक्रमण हटाकर की गई। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। यह भी कहा कि लोग खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लें। जेल रोड के नालों से कब हटेगा अतिक्रमण मुरादाबाद। बारिश में जेल रोड पर भी भयंकर जलभराव होता है। इससे स्थानीय लोगों के अलावा आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। नगर निगम द्वारा नालों से अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। इसके बाद बुलडोजर एक्शन नहीं किया गया। मानसून आने में एक माह से भी कम समय बचा है। नालों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो इस मानसून जेल रोड एक बार फिर से डूबेगा। थैंक्यू हिन्दुस्तान ::: नालों पर अतिक्रमण महानगर में जलभराव का बड़ा कारण है। आपके प्रिय हिन्दुस्तान में बोले मुरादाबाद के तहत ज्वलंत मुद्दा प्रकाशित होने के बाद नगर आयुक्त के द्वारा नालों से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश जारी किए। पांच सदस्यीय टीम का भी गठन किया है। बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू भी कर दी गई है। इसके लिए हिन्दुस्तान अखबार का बहुत-बहुत आभार संजय अरोड़ा, कांठ रोड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।