ठगी पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय तपजप परिवार के सदस्यों ने ठगी के शिकार नागरिकों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति
रुद्रपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय तपजप परिवार के सदस्यों ने ठगी के शिकार नागरिकों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया। कहा कि ठगी पीड़ितों को राहत देने के लिए संसद द्वारा पारित अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 (बुडस एक्ट) का देशभर में पालन नहीं किया जा रहा है। इस कानून के तहत ठगी पीड़ितों को उनके आवेदन के 180 दिन के भीतर उनकी जमा राशि का दो से तीन गुना भुगतान किया जाना चाहिए, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
राष्ट्रीय तपजप परिवार के जिला संयोजक प्रभारी ओएस भास्कर ने कहा कि देशभर में 42 करोड़ से अधिक लोग विभिन्न ठगी योजनाओं का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद के नेतृत्व में 21 मई को देश के सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर सत्याग्रह, धरना-प्रदर्शन और घेराव की योजना बनाई गई है। रुद्रपुर में भी यह आंदोलन प्रशासन के समक्ष किया जाएगा। इस दौरान श्यामलाल सक्सेना, हिम्मत सिंह राणा, वीके शर्मा, मंगत राम अरोड़ा, महेश सिंह, हरीश चंद्र तिवाड़ी, चरनजीत सिंह, जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।