Hazaribagh Temple Inauguration Durga and Hanuman Idol Installation Festival श्री शिव परिवार दुर्गा माता एवं पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन कई आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Temple Inauguration Durga and Hanuman Idol Installation Festival

श्री शिव परिवार दुर्गा माता एवं पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन कई आयोजन

हजारीबाग में मुनका बगीचा स्थित श्री शिव परिवार मंदिर में मां दुर्गा और पंचमुखी हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवपूजन, हवन और विशेष पूजा का आयोजन हुआ। महोत्सव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 22 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
श्री शिव परिवार दुर्गा माता एवं पंचमुखी हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन कई आयोजन

हजारीबाग वरीय संवाददाता मुनका बगीचा स्थित श्री शिव परिवार मां दुर्गा एवं पंचमुखी हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन देवपूजन एवं घृताधिवास के बाद हवन किया गया। मंदिर की सजावट, मंत्रोच्चारण की ध्वनि एवं श्रद्धालुओं की आस्था ने माहौल को दिव्यता से भर दिया। इस नवनिर्मितमंदिर का निर्माण पुत्र मुरारी लाल मुनका एवं पुत्रवधू सरोज देवी ने अपने पूज्य पिता स्व मोहनलाल मुनका एवं माता मेवा देवी की पुण्य स्मृति में बनवाया। महोत्सव के मुख्य आचार्य रविकान्त शास्त्री की अगुवाई में दिनभर के पूजन कार्य संपन्न हुए। उनके कुशल निर्देशन में देवपूजन, षोडशोपचार पूजा, घृताधिवास एवं विशेष हवन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मथुरा एवं काशी जैसे तीर्थ क्षेत्रों से पधारे अनेक विद्वान आचार्य भी विशेष रूप से शामिल हुए। जिनमें आचार्य बिपिन गौड़, कृष्ण गोपाल भारद्वाज, दीपक गौतम, नरेंद्र गौतम, संजय पांडे, मनोज पांडे, अजय पांडे एवं विक्रमादित्य शर्मा प्रमुख हैं। 24 तारीख को संध्या 4:30 बजे मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।