डीएमसी में ऑनलाइन ट्रैकिंग शुरू, क्लास में बढ़ी उपस्थिति
दरभंगा मेडिकल कॉलेज में उपस्थिति एवं संचार प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है। इससे छात्रों की उपस्थिति, समय सारणी, कक्षा रद्द होने और परीक्षा परिणाम की जानकारी सीधे मोबाइल पर मिलेगी। प्राचार्य डॉ. अलका झा...

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज में उपस्थिति एवं संचार प्रबंधन प्रणाली लागू कर दी गई है। यह कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर करने में बड़ी भूमिका निभाएगी। अब छात्रों की उपस्थिति, समय सारिणी, कक्षा रद्द होने और परीक्षा के परिणाम की जानकारी सीधे शिक्षक, छात्र और अभिभावकों को मोबाइल फोन पर मिल जाएगी। दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा ने बुधवार को बताया कि प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कक्षाओं में काफी संख्या में छात्रों की अनुपस्थिति का संज्ञान लिया। मामले का संज्ञान लेते हुए अनुपस्थिति की लेकर सूचना छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों के मोबाइल पर भेजना शुरू किया गया।
प्रक्रिया शुरू होते कक्षाओं में उपस्थिति में 95 प्रतिशत तक सुधार हो गया है। उन्होंने बताया कि एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाती है। ऑनलाइन उपस्थिति ट्रैकिंग की व्यवस्था होने पर अब कॉलेज के क्लास रूम पूरी तरह भरे रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।