पूर्णिया: हाट गये युवक की मोटर साइकिल चोरी
कसबा के लखना पंचायत अंतर्गत मजगामा हाट में एक युवक की मोटर साईकिल चोरी हो गई। युवक अब्दुल मतीन ने बताया कि वह सब्जी खरीदने के लिए हाट गया था, लेकिन लौटने पर उसकी मोटर साईकिल नहीं मिली। कसबा थाना में...

कसबा, एक संवाददाता। प्रखंड के लखना पंचायत अंतर्गत मजगामा हाट सब्जी खरीदने गये युवक की मोटर साईकिल चोरी हो गयी। पीड़ित युवक अब्दुल मतीन ने बताया कि वह लखना पंचायत अंतर्गत वार्ड 12 डूमरी गांव अपने घर से अपना काले रंग का हीरो मोटरसाईकिल लेकर गया था। हाट में एक जगह मोटरसाईकिल पार्क कर सब्जी खरीदने चला गया। सब्जी खरीद कर वापस आया तो बाइक नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद मोटरसाईकिल का कोई अता पता नहीं चला। कसबा थाना में मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है। बताते चलें कि इन दिनों हाट बाजार से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात काफी बढ़ गयी है।
बीते बुधवार को कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से मोटरसाईकिल चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि सभी बाजारों व हाटों में गश्ती दल निगरानी कर रहे हैं। वहीं 112 नम्बर मोटरसाईकिल गश्ती दलों को सभी बाजारों व चौकों की निगरानी का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।