कालाबाजारी का आरोपी पिकअप चालक हिरासत में
कलुआही में एमडीएम चावल के कालाबाजारी के मामले में पिकअप चालक बिनोद कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ग्रामीणों ने उसे संदिग्ध मानकर पकड़ा। जांच के बाद कई अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।...

कलुआही। एमडीएम कालाबाजारी में नामजद पिकअप चालक बिनोद कुमार को कलुआही थाना की पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। पुष्टि कलुआही के थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने की है। कलुआही थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमल पश्चिम में ग्रामीणों ने एमडीएम का चावल कालाबाजारी में ले जाने के संदेह पर पिक अप को पकड़ा। सदर एसडीओ मधुबनी के निर्देश पर कलुआही प्रखंड के एमओ एवं बीईओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर म.वि कलिकापुर के एचएम फूल मंडल समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मध्य विद्यालय पुरसौलिया उत्तर के एचएम रेखा कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमल पश्चिम के एचएम संजय कुमार, पिकअप चालक एवं एवं एमडीएम चावल संवेदक के प्रतिनिधि विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी।
जिसके आलोक में बुधवार की रात कांड के उक्त कांड के नामजद अभियुक्त पिकअप चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद धारा 41 के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।