बांध पर कचरा फेंकने का नहीं रुक रहा सिलसिला, परेशानी
पुपरी में बुढ़नद नदी के बांध पर कचरा फेंकने के कारण ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। नगर परिषद की कचरा प्रबंधन की कमी से बांध के पास कचरे का ढेर बढ़ता जा रहा है, जिससे नदी का पानी प्रदूषित हो...

पुपरी। पुपरी में बुढ़नद नदी के बांध पर कचरा फेंकने पर लोग विरोध जताना शुरू कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में नगर परिषद का कचरा फेंकने का मामला थमने का नाम नहीं ले पा रहा है। बांध पर फैला कूड़ा कचरा ढेर नगर परिषद जनकपुर रोड के कचरा प्रबंधन की पोल खोल रही है। शहर से कूड़ा कचरा उठाकर बांध किनारे नदी की ओर फेका जा रहा है। सिंगियाही ग़ांव के सामने एवं हरदिया-केशोपुर पुल के समीप बुढनद नदी के बांध पर कचरा का ढेर लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल यह है कि कचरा अब बांध के नीचे नदी की ओर तेजी से फैलता जा रहा है।
इससे नदी के पानी को प्रदूषित होने का खतरा बढ़ गया है। इससे बांध और नदी के जल पर खतरा मंडराने लगा है। इस कचरे की विशाल ढेर से फैलते दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं कचरा निस्तारण के लिए उसगमें आग लगा दी गयी है। जो कई दिनों से लगातार जल रहा है। पॉलीथिन, प्लास्टिक, बोतल, कपड़े आदि में आग लगने से लगातार जहरीला धुंआ निकल रहा है। कूड़ा फेंकने पर है रोक वहीं कचरे के ढेर के कारण यहां हमेशा सुअरों के झुंड का जमावड़ा बना रहता है। इससे लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ने लगी है। इसके कारण बांध से लोगों का आवागमन पूरा बंद पड़ चुका है। एक वर्ष पूर्व इसकी शिकायत मिलने पर इसे काफी गंभीरता से गया। शिकायत मिलते हीं कार्यपालक पदाधिकारी ने बांध पर कचरा फेंकने पर रोक लगा दिया था। इसके बावजूद यहां कचरा फेकने का मामला थम नहीं पा रहा है। मैने पहले से हीं बांध पर कूड़ा कचरा फेंकने से रोक लगा रखा है। इस मामले में कर्मी को कड़ी हिदायत दी गई थी। अभी भी कूड़ा कचरा फेका जा रहा है तो हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। -केशव गोयल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद जनकपुर रोड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।