VBUNation Hosts Internal Chess Competition at Vinoba Bhave University वीबीयुनेशन ने विभावि मे शतरंज प्रतियोगिता का किया आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsVBUNation Hosts Internal Chess Competition at Vinoba Bhave University

वीबीयुनेशन ने विभावि मे शतरंज प्रतियोगिता का किया आयोजन

हजारीबाग में विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के सभागार में वीबीयुनेशन द्वारा आंतरिक शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। फाइनल में रुपेश सोनी ने ग्रैंडमास्टर का खिताब जीता,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 22 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
वीबीयुनेशन ने विभावि मे शतरंज प्रतियोगिता का किया आयोजन

हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के स्वामी विवेकानंद सभागार में वीबीयुनेशन की ओर से आंतरिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कैन्टीन परिसर में हुए फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईएनकेएस सोसाइटी की ओर से खेलते हुए रुपेश सोनी ने ग्रैंडमास्टर का खिताब जीत लिया। वेब मंथन सोसाइटी के फरहान दानिश उपविजेता बने। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खुशबु द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य से हुआ। तमाशा सोसाइटी के गायत्री, गुलशन,आदित्य,अमन तथा संदीप द्वारा 'कल्पनापुर' लघु नाटिका का मंचन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रामस्तुति के साथ पायल वर्मा तथा अपने राजनीतिक कविता के साथ अश्मित ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

प्रतियोगिता में विभिन्न सोसाइटियों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन को सफल बनाने में वीबीयुनेशन के सदस्यों काजल, शगुफ्ता, मिसकात, शौर्याश्री, अविनय राज, गुलशन, राहुल, रितिक, पीयूष, राजन और अश्मित ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।