Severe Weather Causes Power Outage in Rampur Thousands Affected तेज हवा से टूटा बिजली का खंभा, आपूर्ति ठप, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSevere Weather Causes Power Outage in Rampur Thousands Affected

तेज हवा से टूटा बिजली का खंभा, आपूर्ति ठप

Deoria News - रामपुर कारखाना में मंगलवार की तड़के बारिश और तेज हवा के कारण दो स्थानों पर बिजली के खंभे टूट गए। इससे पांडेय चक उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई, जिससे पांच हजार लोग प्रभावित हुए। नगर पंचायत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 21 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
तेज हवा से टूटा बिजली का खंभा, आपूर्ति ठप

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मंगलवार की तड़के आए बारिश और तेज हवा के बीच दो स्थानों पर बिजली का खंभा टूटकर गिर गया। इससे पांडेय चक उपकेंद्र से आपूर्ति बंद कर दी गई। मौसम साफ होने पर टूटे हुए स्थान का बिजली काट कर अन्य जगहों पर आपूर्ति शुरू कराया गया। पांडेय चक विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाले रामपुर चंद्रभान में तेज हवा और आंधी के चलते तीन पोल टूट गए। पोल टूटने के कारण 25 केवीए, 63 केवीए तथा 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति बंद हो गई। गांव में पांच हजार लोगों को बिना बिजली जीवन यापन करना पड़ा।

रामपुर कारखाना नगर पंचायत में भी एक लोहे का पोल से उसका कंसार्म टूट गया। जिससे आपूर्ति बाधित हो गई, और नगर के बहरामपुर में लगाया गया 400 केवीए के ट्रांसफार्मर से आपूर्ति बंद हो गई। जिससे नगर के एक वार्ड के दो हजार से अधिक लोगों को बिना बिजली के जीवन यापन करना पड़ा। बिजली के न रहने से दैनिक उपयोग में आने वाले टुल्लू पंप, टीवी, मोबाइल चार्जर , इनवर्टर, सहित अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक समान बंद हो गया ।लोगों को सबसे दिक्कत पानी की हुई। जानकारी होने पर विद्युत कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जहां से पोल टूटा था, वहां से तार खोल करके अन्य गांव की आपूर्ति बहाल कराया। पोल टूटने की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी। अवर अभियंता इरफानुल्लाह अंसारी ने बताया कि आंधी के चलते नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के चार पोल टूटकर के क्षतिग्रस हो गए हैं।जहां पर पोल टूटा है, वहां से तार काट करके अन्य स्थानों की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। एक-दो दिन के अंदर नया लगा करके सब जगह आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।