सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का कल प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
Siddhart-nagar News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को सुबह 9:30 बजे सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उदघाटन करेंगे। इस स्टेशन का रेनोवेशन 10.92 करोड़ रुपये में हुआ है और यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह स्टेशन भगवान...

सिद्धार्थनगर। अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत रेनोवेशन के बाद बन कर तैयार सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को सुबह साढ़े नौ बजे वर्चुअल उदघाटन करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने पर 10.92 करोड़ रुपये का खर्च आया है। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन बुध की धरा पर बना हुआ है। यहां से भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु जो इसी जिले में है उसकी दूरी 21 किमी और जन्म स्थली लुंबिनी, नेपाल 36 किमी दूरी पर है। दोनों ही स्थानों पर पहुंचने के लिए रेल मार्ग की सुविधा नहीं है। सड़क मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है।
दोनों ही स्थानों पर जाने वाले बौद्ध धर्मावलंबी सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर उतर कर सड़क मार्ग से पहुंचते हैं। बौद्धिष्ट महत्व के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए दो साल पहले सरकार ने सिद्धार्थनगर का चयन अमृत भारत योजना में किया था। आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन का इस प्रकार से कायाकल्प किया गया है उसकी छटा देखते ही बनती है। दिव्यांगों, बुजुर्गों को एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने के लिए सीढ़िया न चढ़नी पड़े इसके लिए दोनों ओर लिफ्ट लगाए गए हैं। एनईआर लखनऊ की सीनियर पब्लिक इंस्पेक्टर शशि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को आधुनिक सुविधाओं से लैस सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उदघाटन करेंगे। उदघाटन सुबह साढ़े नौ बजे होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।