Rain Brings Relief from Heat but Causes Problems in Karachna Region तेज हवा के साथ हुई बारिश, रातभर गुल रही बिजली, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsRain Brings Relief from Heat but Causes Problems in Karachna Region

तेज हवा के साथ हुई बारिश, रातभर गुल रही बिजली

Gangapar News - तेज हवा के साथ हुई बारिश,हुई फजीहत-करछना।मंगलवार देररात करछना क्षेत्र में जगह-जगह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली लेकिन समस्या से भी

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 21 May 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
तेज हवा के साथ हुई बारिश, रातभर गुल रही बिजली

मंगलवार देर रात करछना क्षेत्र में जगह-जगह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली लेकिन समस्या से भी दो चार होना पड़ा।बीते कई दिनों से आकाश में छाये बादलों के बीच हुई बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। इस दौरान आई तेज हवा के चलते करछना क्षेत्र के कई गांव में रातभर बिजली भी गुल रही। आंधी के चलते कई लोगों के टीन छप्पर उड़ गये तो वहीं कुछ जगह पेड़ की डालियां भी टूट कर गिर पड़ीं। जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं आंधी तूफान के चलते फजीहत भी हुई।

करछना समेत फत्तेपुर, हिंदूपुर, चनैनी, रामपुर, मुंगारी, बसरिया, भड़ेवरा, भुंडा, केचुहा, देवरी खुर्द, महोरी सहित गांवों में लगभग आधे घंटे बारिश हुई। बारिश के चलते शादी वाले घर के लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ी। उधर कई किसान गेहूं की मडाई करवाने के बाद खेतों में भूसा पड़ा था। बारिश से वह भीग गया। किसानों का कहना है कि बेमौसम की हुई बारिश से धान की नर्सरी के लिए और साग सब्जी, हरे चारे की खेती के लिए जरुर फायदा है किंतु बारिश के बाद बुधवारा को उमस भरी गर्मी रोगों के फैलने की भी आशंका बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।