India Pakistan Operation Sindoor Pahalgam attack Shashi Tharoor All party group MPs Shinde Foreign trip पाकिस्तान की पोल खोलने वाले समूह तैयार, विदेश मंत्रालय ने सौंपा डोजियर; क्या बताया, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia Pakistan Operation Sindoor Pahalgam attack Shashi Tharoor All party group MPs Shinde Foreign trip

पाकिस्तान की पोल खोलने वाले समूह तैयार, विदेश मंत्रालय ने सौंपा डोजियर; क्या बताया

Operation Sindoor Update: पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए सात समूहों ने अपनी जानकारी पुख्ता कर ली है। मंगलवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने तीन समूहों को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत का पक्ष और बातचीत के प्रमुख बिंदुओं के लेकर सांसदों को डोजियर दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की पोल खोलने वाले समूह तैयार, विदेश मंत्रालय ने सौंपा डोजियर; क्या बताया

India Pakistan news: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की पोल खोलने और भारत के रुख को स्पष्ट करने के लिए सांसदों के दल उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से दो दल बुधवार को अपने-अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरेंगे। इन दलों के सदस्यों को भारत के रुख के बारे में जानकारी देने के लिए विदेश मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को डोजियर दिया गया। इस डोजियर के माध्यम से दशकों से आतंकवाद को बढ़ावा दिए जाने पाकिस्तान की पोल खोलने और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए नई दिल्ली के तौर-तरीकों को उजागर किया गया।

सात में से तीन समूहों को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रमुख वार्ता बिन्दुओं और पूरी घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तीन समूहों में जनता दल यूनाइटेड के संजय झा, शिवसेना शिंदे गुट के श्रीकांत शिंदे और डीएमके की सांसद कनिमोझी के नेतृत्व वाले समूह शामिल थे।

डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक के बाद सबसे युवा नेतृत्वकर्ता श्रीकांत शिंदे ने कहा, "हम दुनिया को यह साफ संदेश देंगे कि भारत एक शांति प्रिय देश हैं। लेकिन अगर कोई हम पर हमला करता है तो हम उसका जवाब देंगे। भारत आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने में व्यस्त है।"

आपको बता दें कि श्रीकांत शिंदे का समूह संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और सिएरा लियोन की यात्रा पर जा रहा है।

इस मामले के जानकार लोगों के मुताबिक यह सातों समूह 33 देशों के सांसदों, मंत्रियों, सरकारी अधिकारियों और थिंक टैंकों से मिलेंगे। यह सभी लोग मुख्य रूप से सीमा पार आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भारत के रुख को दुनिया के सामने रखेंगे।

इसके अलावा पाकिस्तान की पोल खोलते हुए यह दल पाकिस्तान द्वारा की गई संयुक्त जांच की मांग पर भी प्रहार करेंगे। आपको बता दें कि भारत ने संसद हमले के बाद से लगभग हर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सूचना और डोजियर उपलब्ध कराए हैं लेकिन पाकिस्तान हर बार इस सबसे इनकार करता रहा है। 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली ने आतंकियों की जानकारी देते हुए पाकिस्तान को फोटो, डीएनए के नमूने औ कॉल रिकॉर्ड की पुख्ता जानकारी दी थी लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान ने किसी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

समूह को दिए संदेश को लेकर जब एचटी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता एसएस अलहूवालिया से बात की तो उन्होंने कहा, "भारत ने हमेशा से कहा है कि लड़ाई आम लोगों के खिलाफ नहीं है बल्कि आतंकवादियों के खिलाफ है। 9/11 हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी यही बात कही थी। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने केवल आतंकवादियों को निशाना बनाया है। हमने पहले किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया। हम चाहते तो यह भी कर सकते थे लेकिन हमने नहीं किया।"

भाजपा नेता ने कहा, "हम सभी आतंकी घटनाओं के बारे में बात करेंगे लेकिन हमारे पड़ोसी सबक नहीं सीख रहे हैं। हमारी तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि हम युद्ध नहीं चाहते। अगर आतंकवादी हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं तो हम उनके ठिकानों पर हमला करेंगे। इस परिस्थिति में अगर पाकिस्तानी सेना हमसे उलझती है और हमारे ऊपर युद्ध थोपती है तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे।