Hapur Monad University recognition will be cancelled network of making fake degrees has spread to 4 other universities मोनाड विश्वविद्यालय की मान्यता होगी रद्द, यूपी की 4 और यूनिवर्सिटी में भी फर्जी डिग्री बनाने का जाल फैला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsHapur Monad University recognition will be cancelled network of making fake degrees has spread to 4 other universities

मोनाड विश्वविद्यालय की मान्यता होगी रद्द, यूपी की 4 और यूनिवर्सिटी में भी फर्जी डिग्री बनाने का जाल फैला

यूपी के हापुड़ में मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां बनाए जाने के मुकदमे की विवेचना शुरू हो गई। मोनाड विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द होगी। शासन को पत्र भेज दिया गया है। वहीं खुलासा हुआ है कि यूपी की 4 और यूनिवर्सिटी में भी फर्जी डिग्री बनाने का जाल फैला है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on
मोनाड विश्वविद्यालय की मान्यता होगी रद्द, यूपी की 4 और यूनिवर्सिटी में भी फर्जी डिग्री बनाने का जाल फैला

यूपी के हापुड़ में एसटीएफ के छापे के बाद मोनाड विश्वविद्यालय पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। पिलखुवा स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां बनाए जाने के मुकदमे की विवेचना शुरू हो गई है। इसी बीच खुलासे के तीसरे दिन हापुड़ डीएम-एसपी ने शासन को मोनाड विश्वविद्यालय की मान्यता और रजिस्ट्रेशन रद्द करने की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेज दिया है। डीएम हापुड़ अभिषेक पांडेय और एसपी ज्ञानन्जय सिंह ने शासन को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि पिलखुवा पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार लखनऊ एसटीएफ ने पिलखुवा स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में छापा मार कर उसके चेयरमैन विजेंद्र हुड्डा समेत 10 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, एक बात और सामने आई कि यूपी की 4 और यूनिवर्सिटी में भी फर्जी डिग्री बनाने का जाल फैला है।

एसटीएफ के द्वारा मौके से हजारों फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां, उपकरण, सफारी कार, नगदी, कम्प्यूटर आदि बरामद किए थे। एसटीएफ ने पिलखुवा कोतवाली में केस दर्ज कराकर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था। जहां से उनको जेल भेज दिया गया। उसके अगले दिन एसटीएफ ने हरियाणा से गिरफ्तार कर सभी फर्जी डिग्री बनाने वाले उपकरण आदि बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। समय-समय पर दूसरे राज्यों की टीम भी यहां जांच के लिए आती रही हैं।

ये भी पढ़ें:फर्जी निकली ये यूनिवर्सिटी, पैसा लेकर दी जा रही थी डिग्री, वीसी समेत 10 गिरफ्तार

एसटीएफ ने केस की जांच पिलखुवा पुलिस को दे दी है, जिसकी विवेचना निरीक्षक सुधीर कुमार कर रहे हैं। डीएम-एसपी ने पत्र में विश्वविद्यालय की मान्यता और पंजीकरण निरस्त करने की संस्तुति की है। मोनाड विवि की छापेमार कार्रवाई के बाद से नये नये खुलासे हो रहे हैं। वहीं वहां पढ़ने वाले छात्रों को भी अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। रोजाना दूर दूर क्षेत्र के छात्र अपनी पढ़ाई और डिग्री को लेकर चिंतित हैं।

एसटीएफ की जांच में हुआ खुलासा

मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट व डिग्री बनाने वाले गिरोह का जाल यूपी की चार अन्य निजी यूनिवर्सिटी में भी फैला हुआ है। गिरफ्तार लोगों से इस बारे में जानकारी मिलने पर एसटीएफ की एक टीम ने इन विश्वविद्यालय के बारे में भी ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। इनके नेटवर्क के बारे में और जानकारियां जुटाई जा रही है ।एसटीएफ ने हापुड़ स्थित मोनाडा विश्वविद्यालय से बड़ी मात्रा में फर्जी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। यहां से फर्जी डिग्री लेकर कई लोग नौकरी भी कर रहे है। एसटीएफ की पूछताछ में ही सामने आया कि कई निजी विश्वविद्यालयों में इन लोगों ने फर्जी मार्कशीट व डिग्रियां बांटी। इनके जरिए भी कई लोगों ने सरकारी नौकरियां हासिल की। अब जांच के दायरे में इन लोगों को भी लाया जाएगा। इसको लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। एसटीएफ इन चारों विश्वविद्यालयों में भी जाकर पड़ताल करेगी। एसटीएफ ने बताया कि इन लोगों ने काफी रकम वसूली है। गिरोह से जुड़े कर्मचारियों की सूची भी तैयार की जा रही है। इसके अलावा जेल भेजे गए लोगों को रिमाण्ड पर भी लिया जाएगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |