UP Bijnor Road Accident Car collided With Tractor Trolley two died including Kisan Leader यूपी में भीषण सड़क हादसा! किनारे खड़े ट्रेक्टर में घुसी कार, किसान नेता समेत दो की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bijnor Road Accident Car collided With Tractor Trolley two died including Kisan Leader

यूपी में भीषण सड़क हादसा! किनारे खड़े ट्रेक्टर में घुसी कार, किसान नेता समेत दो की मौत

यूपी में भीषण सड़क हादसा हो गया। यूपी के बिजनौर के मंडावर रोड पर गांव हमीदपुर के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक कार पीछे से आ भिड़ी। हादसा मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे हुआ। हादसे में दो की मौत हो गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 21 May 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में भीषण सड़क हादसा! किनारे खड़े ट्रेक्टर में घुसी कार, किसान नेता समेत दो की मौत

यूपी में भीषण सड़क हादसा हो गया। यूपी के बिजनौर के मंडावर रोड पर गांव हमीदपुर के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक कार पीछे से आ भिड़ी। हादसा मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे हुआ। हादसे में दो की मौत हो गई। इनमें से एक किसान नेता बताया जा रहा है। बताया गया है कि हादसे में भाकियू अराजनैतिक मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष अंकित निर्वाल व उनके एक साथी की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार चांदपुर के गोहवर निवासी बच्चे का मुंडन कराने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आई अनियंत्रित गाड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। कार पीछे से ट्रैक्टर में घुसी। हादसे में किसान नेता समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेक्टर-ट्राली में सवार महिलाएं व बच्चे भी घायल हुए हैं। हादसे की आवाज से आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानिय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें:अब BSA पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने का आरोप, अपर प्रमुख सचिव से शिकायत

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की जानकारी घायलों और मृतकों के परिजनों को दी गई। हादसे में मौत से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |