फरीदाबाद में निकला कोरोना का मरीज; सिक्योरिटी गार्ड की हालत में सुधार, वैरिएंट की हो रही जांच
युवक वायरल बुखार, सर्दी, खांसी और जुकाम जैसे लक्षणों से परेशान था। उसने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी। अब उसकी रिपोर्ट कोरोना के सरकारी पोर्टल पर अपलोड की गई है।

फरीदाबाद में करीब ढाई साल बाद कोरोना का एक नया मामला सामने आया है। 28 साल का एक युवक वायरल बुखार, सर्दी, खांसी और जुकाम जैसे लक्षणों से परेशान था। उसने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी। अब उसकी रिपोर्ट कोरोना के सरकारी पोर्टल पर अपलोड की गई है।
स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क
कोरोना का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। विभाग ने सफदरजंग अस्पताल से मरीज का सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए मंगवाया है। इससे यह पता चलेगा कि युवक को कोरोना का कौन सा वेरिएंट हुआ है।
मरीज निजी कंपनी में सुरक्षा कर्मी
मरीज फरीदाबाद की एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। फिलहाल उसकी तबीयत में सुधार है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के परिवार वालों से लगातार संपर्क में है ताकि एहतियात बरती जा सके।
मरीज की हालत में पहले से है सुधार
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामभगत ने बताया कि मरीज की हालत में पहले की तुलना में सुधार है। दिल्ली से सफदरजंग अस्पताल में कोरोना जांच की गई थी। कोरोना के वेरिएंट को जानने के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। इसके लिए सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन से संक्रमित का सैंपल मांगा गया है।
पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले
भारत में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जो काफी चिंताजनक है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 12 मई से लेकर अब तक 257 एक्टिव केस सामने आए हैं। इन मामलों में ज्यादातर केस केरल, तमिलनाडू और महाराष्ट्र से सामने आए हैं।
साउथ ईस्ट एशिया का भी बुरा हाल
वहीं अगर साउथ ईस्ट एशिया की बात करें तो सिंगापुर, हांगकांग और थाइलैंड जैसे देशों में भी कोविड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अकेले सिंगापुर में ही मई की शुरूआत में 14000 से ज्यादा केस सामने आए। इन जगहों पर भी जेएन.वन और उसके सब वैरिएंट ज्यादा पाए जा रहे हैं।