Shri Ram College Achieves 100 Result in BCA Students Shine in Merit List बीसीए के मेधावियों का कालेज में सम्मान, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsShri Ram College Achieves 100 Result in BCA Students Shine in Merit List

बीसीए के मेधावियों का कालेज में सम्मान

Muzaffar-nagar News - बीसीए के मेधावियों का कालेज में सम्मान बीसीए के मेधावियों का कालेज में सम्मानबीसीए के मेधावियों का कालेज में सम्मानबीसीए के मेधावियों का कालेज में सम्

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 21 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
बीसीए के मेधावियों का कालेज में सम्मान

श्रीराम कालेज के छात्रों ने बीसीए में शत प्रतिशत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। बीसीए तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। तृतीय सेमेस्टर की मेरिट सूची में खुशबू ने 82.67, आमना कशिष ने 82.50 व अभिषेक कुमार ने 81.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल एंव श्रीराम कालेज के निदेशक डा. अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलता के आकाश को छूने की आषा व्यक्त की।

संकाय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने शिक्षको का मान बढाया है। छात्रों को सम्मानित करने वालों में निशांत राठी, नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, विकास कुमार, मौ. युसुफ, अंकुर रोहेला, संजयकान्त, हिमांशु होरा, विश्वास कुमार, राहुल गौतम, निधि, विधि तायल, सिद्धांत गर्ग, नवनीत चौहान, अजय कुमार, राहुल मेनवाल, सुमित सैनी, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।