दिन में तेज धूप और शाम को राहत की बारिश
Sambhal News - जनपद में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बुधवार को सुबह हल्के बादल थे, लेकिन तेज धूप ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। दोपहर में गर्मी से सड़कें सुनसान हो गईं। शाम को बादल छाने लगे और बारिश ने राहत...

जनपद में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बुधवार की सुबह हल्के बादल छाए जरूर थे, लेकिन कुछ ही देर में सूरज ने तेज़ तेवर दिखाने शुरू कर दिए। तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। दोपहर होते-होते शहर की सड़कें सुनसान हो गईं और बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया। हालांकि शाम होते ही आसमान में बादल छाने लगे और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके बाद तेज बारिश ने सबको भिगोकर राहत दी। बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री रिकार्ड किया गया। बीते कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है।
कभी बादल तो कभी तेज धूप से लोग परेशान हैं। बुधवार की दोपहर में गर्मी की वजह दोपहर में मुख्य बाजारों, गलियों और चौराहों पर लोग नजर नहीं आए। दुकानदार भी कूलर और पंखों के नीचे बैठे राहत पाने की कोशिश करते दिखे। दोपहर में गर्मी की वजह से दुकानों पर ग्राहक भी कम पहुंचे। शहर के आस पास व ग्रामीण इलाकों में बच्चे, युवा स्वीमिंग पूल, नलकूपों और हैंडपंपों पर नहाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते दिखे। हालांकि जैसे-जैसे शाम हुई, आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जिससे मौसम एकदम सुहाना हो गया। लोगों ने राहत की सांस ली और मौसम का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए। कई स्थानों पर ठंडी हवाओं में लोग पार्कों और गलियों में घूमते नजर आए। जहां शहर के लोग कुछ हद तक आधुनिक संसाधनों से गर्मी से जूझ रहे हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में बिजली संकट ने हालात और खराब कर दिए। लो-वोल्टेज और बार-बार ट्रिपिंग से न तो पंखे चल पाए और न नलकूप चल पा रहे हैं। नलकूप पानी काफी कम दे रहे हैं। जिसकी वजह से मोटर खराब होने की संभावना अधिक है। इससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई, क्योंकि मक्का और मेंथा जैसी फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। शाम को बादल व बारिश देख किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों ने कहा कि अगर ऐसे में बारिश होती है तो मक्का व मैंथा की फसल को काफी राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।