NTPC Barouni Workers Protest Against Contractors Illegal Demands मजदूरों ने थर्मल स्टेज एक के मुख्य द्वार के पास दिया धरना , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNTPC Barouni Workers Protest Against Contractors Illegal Demands

मजदूरों ने थर्मल स्टेज एक के मुख्य द्वार के पास दिया धरना

फोटो नंबर: 14, एनटीपीसी बरौनी के मुख्य द्वार के समीप मांगों को लेकर प्रदर्शन करते मजदूर।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 21 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरों ने थर्मल स्टेज एक के मुख्य द्वार के पास दिया धरना

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। एनटीपीसी के मातहत कार्य करने वाली विभिन्न एजेंसी के संवेदकों पर बुधवार को मजदूरों ने कार्य से हटा देने का आरोप लगा एनटीपीसी बरौनी के मुख्य द्वार के समीप धरना पर बैठ गए। एनटीपीसी बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के महासचिव प्रह्लाद सिंह ने कहा कि एनटीपीसी बरौनी के मातहत कार्य करने वाली विभिन्न एजेंसी के संवेदकों के द्वारा मजदूरों से अवैध रुपए की मांग की जाती है। कहा कि पीओ बनवाने के नाम पर भी मजदूरों को बैठा दिया जाता है। इससे थर्मल के मजदूरों की परेशानी बढ़ी हुई है। वार्ता के लिए पहुंचे एनटीपीसी के एचआर अधिकारी अर्णव मुखर्जी ने मजदूर प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि सोमवार से सभी मजदूर अपने निर्धारित कार्य पर जाएंगे।

आगे से ऐसी स्थिति नहीं आने की बातें कही गई। इस मौके पर मजदूर आजाद भारती, मो. चांद, अनिल तांती समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। वहीं इस संबंध में एनटीपीसी के अधिकारी उमेश निगम ने कहा कि मजदूरों का कोई धरना नहीं था। वह अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुए थे। इसके बाद एनटीपीसी के अधिकारी ने मजदूरों की मांग को पूरा कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।