Bus Accident Injures Biker in Kusheshwarsthan - Local Protest कुशेश्वरस्थान : बेकाबू बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर, जख्मी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBus Accident Injures Biker in Kusheshwarsthan - Local Protest

कुशेश्वरस्थान : बेकाबू बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर, जख्मी

कुशेश्वरस्थान सतीघाट एसएच-56 पर एक बस की ठोकर से 24 वर्षीय युवक घनश्याम कुमार मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे पीएचसी सतीघाट में भर्ती कराया, फिर गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 22 May 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
कुशेश्वरस्थान : बेकाबू बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर, जख्मी

कुशेश्वरस्थान सतीघाट एसएच-56 पर बस की ठोकर से बुधवार को बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को पीएचसी सतीघाट में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान पूर्वी प्रखंड के उसरी घाट निवासी बैद्यनाथ मुखिया के पुत्र घनश्याम कुमार मुखिया (24 ) के रूप में हुई है। मार्ग में सतीघाट और कुशेश्वरस्थान के बीच आवासीय क्षेत्र में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से हुई घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने घंटेभर सड़क जाम कर यातायात बाधित किया।

मिली जानकारी के अनुसार घनश्याम मुखिया अपने बाइक से पेट्रोल लाने के लिए ग्यासपुर पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बस से ठोकर लग गई। जिससे बाइक सवार नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी सतीघाट में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन ने युवक को एम्बुलेंस से डीएमसीएच ले गए। घटना के बाद चालक बस को असमा पुल पर लगाकर फरार हो गए। इधर, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया। लगभग घंटे भर बाद यातायात बहाल हुई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।