कभी नहीं छू पायेगी भाजपा 400 का आंकड़ा: स्वामी
Balrampur News - गैसड़ी बलरामपुर में जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत किया गया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की...

गैसड़ी बलरामपुर । जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मटेहना चौराहा पर मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि वह संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा के दौरान यहां पहुंचे हैं। भाजपा जो 400 पार आंकड़े का सपना देख रही थी वह अब बैशाखी पर आ गई है। इसी बात को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए उन्होंने यह यात्रा प्रारंभ की है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अपने नारा के ठीक उल्टा काम कर रहे हैं। इन्होंने सबके साथ बारी-बारी से विश्वासघात किया है।
यही कारण है कि करोड़ों नौजवान बेरोजगार हो गए। सरकारी नौकरियों में भर्ती बंद हो गई है। महंगाई चरम सीमा पर है। मौर्य ने कहा कि किसानों को लाभकारी मूल्य देने का वादा करने के बावजूद यह सरकार विफल साबित हुई है। धरना दे रहे किसानों की मांग का समर्थन नहीं किया। उल्टे जानवर उनकी फसलों को चट कर रहे हैं। एसटीएससी आरक्षण को निस्प्रभावी कर दिया गया है। जातीय भेदभाव हो रहा है। अब कोई भी समाज सुरक्षित नहीं है। 2027 के चुनाव में भाजपा की विदाई होना तय है। स्वागत करने वालों में पवन कुमार मौर्य,अरविंद कुमार मौर्य, कन्हैया मौर्य चिंकन पाल, सुरेश मौर्य, रामप्रताप मौर्य, अनिल मौर्य, गया प्रसाद मौर्य, बिहारी लाल यादव, भोला स्वामी नाथ समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।