Former Employee and Accomplices Arrested in Lucknow Burglary Case व्यापारी के घर पूर्व नौकर ने की थी चोरी, तीन गिरफ्तार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFormer Employee and Accomplices Arrested in Lucknow Burglary Case

व्यापारी के घर पूर्व नौकर ने की थी चोरी, तीन गिरफ्तार

Lucknow News - लखनऊ में कृष्णानगर पुलिस ने पूर्व नौकर और उसके दो साथियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। 11 मई को एक व्यापारी के घर में चोरी की गई थी, जिसमें जेवर और नकदी चुराए गए। इसके अलावा, सरोजनीनगर पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारी के घर पूर्व नौकर ने की थी चोरी, तीन गिरफ्तार

लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर पुलिस ने व्यापारी के मकान का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात पूर्व नौकर ने की थी। बुधवार को पुलिस ने पूर्व नौकर को उसके दो साथियों संग गिरफ्तार किया। वहीं, सरोजनीनगर पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल दो किशोर समेत छह को गिरफ्तार किया है। एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सचिन कुमार उर्फ लवकुश निवासी गोंडा हालपता श्रीराम मैरिज हॉल के पास अलीगंज, अल्ताफ खान निवासी पांडेय टोला अलीगंज और नूरुद्दीन उर्फ समीर निवासी कैसरगंज बहराइच हालपता अलीगंज हैं। 11 मई की देर रात शरद जैन के घर आरोपी दीवार फांदकर दाखिल हुए थे।

जेवर, नकदी समेत अन्य सामान बटोरने के बाद चोर नौकर संतोष का भी फोन ले गए थे। सीसी कैमरे में नकाबपोश चोर कैद हुए थे। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि आरोपी सचिन पीड़ित के घर में पहले साफ सफाई का काम करता था। उसे व्यापारी के घर के बारे में पूरी जानकारी थी। वहीं, इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि नादरगंज निवासी शक्तिमान सिंह, अमौसी निवासी विशाल सिंह, सूर्य प्रताप, प्रद्युमन सिंह को दो किशोरों को पकड़ा गया। आरोपितों ने 16 मई को बसंतखेड़ा निवासी अमित कुमार के घर वारदात की थी। मंगलवार को मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सीसी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान कर उन्हें पकड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।