आंबेडकर से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों को शिक्षित करें लोग: बीडीओ
खगड़िया में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत दो शिविर आयोजित किए गए। शिविर में 53 आवेदनों पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने परिवारों को शिक्षा पर ध्यान देने की सलाह दी। सभी...

खगड़िया। एक प्रतिनिधि डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत प्रखंड मानसी के ग्राम पंचायत बलहा एवम सैदपुर के महादलित टोला में दो शिविर का बुधवार को आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आनंद गौतमी सिंघल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति थे। शिविर में कुल 53 अलग-अलग प्राप्त आवेदनों के आलोक में प्रमाण पत्रों का वितरण उपस्थित परिवारों को किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपस्थित परिवार द्वारा अन्य मुद्दों से संबंधित आवेदन दिए गए।
उन्होंने उपस्थित परिवारों को डॉ अंबेडकर से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों को शिक्षित करने संबंधी बातों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की बात कही गई ताकि सम्पूर्ण परिवार और समाज का संपूर्ण विकास हो सके। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि वर्तमान में सरकार द्वारा कृतसंकल्पित होकर क्षेत्र के अनुसूचित जाति जनजाति परिवारों की समस्या को दूर करने के लिए सभी विभाग के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है। उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा सभी विभाग के प्रखंड एवं पंचायतस्तरीय पदाधिकारियों को सभी प्राप्त आवेदनों को त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के मुखिया राजेश भारती, वार्ड सदस्य गुड्डु कुमार, वार्ड सदस्य, विकास मित्र शंभू कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, ग्राम कचहरी सचिव, अमीन अजय कुमार, किसान सलाहकार स्थानीय मेडिकल टीम एवं अन्य पंचायत स्तरीय पदाधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।