UP Weather Heavy Winds Storm Rain Caused Fire in Agra Iradatnagar Animals Burnt यूपी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, आगरा के इस इलाके में कई घरों में आग, जानवर जले, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Weather Heavy Winds Storm Rain Caused Fire in Agra Iradatnagar Animals Burnt

यूपी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, आगरा के इस इलाके में कई घरों में आग, जानवर जले

यूपी के आगरा समेत ब्रज में बुधवार की रात तेज आंधी के साथ बारिश आफत लेकर आई। आगरा में करीब 65 किमी की रफ्तार से चली आंधी से दर्जनों पेड़, बिजली के खंभे टूटकर गिर पड़े। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घंटों तक बिजली गुल रही।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराThu, 22 May 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, आगरा के इस इलाके में कई घरों में आग, जानवर जले

यूपी के आगरा समेत ब्रज में बुधवार की रात तेज आंधी के साथ बारिश आफत लेकर आई। आगरा में करीब 65 किमी की रफ्तार से चली आंधी से दर्जनों पेड़, बिजली के खंभे टूटकर गिर पड़े। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घंटों तक बिजली गुल रही। आंधी से हुए हादसों में करीब 10 लोगों के घायल होने की सूचना है। उधर, इरादतनगर क्षेत्र के गांव तोर में आंधी से छह से अधिक कच्चे मकानों में आग लगने से अफरातफरी मच गई।

वहीं, मथुरा में तेज आंधी से पेड़ टूटकर कार पर गिर पड़ा। चालक ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। फिरोजाबाद, मैनपुरी और एटा में पेड़ों के उखड़ने की सूचना है। कई इलाकों में गुल हुई बिजली देर रात तक नहीं आई थी। वहीं, कासगंज के लहरा में आंधी से गांव के बाहर रखे बिटौरों में आग लग गई। इससे पहले दोपहर में तेज धूप के से तापमान 42 डिग्री के पार रहा।

ये भी पढ़ें:UP Weather: आंधी-तूफान के बाद बदला मौसम, गर्मी से राहत, आज भी बारिश के आसार

इरादतनगर के घरों में आग, बकरियां जलीं

थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव तोर में धोबी बस्ती स्थित कच्चे मकानों के छप्पर में आंधी के दौरान आग लग गई। एक साथ कई छप्परों में आग लगने के बाद भगदड़ मच गई। कुछ पशुओं के जलने की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक गांव के ओमी, मुकेश, पप्पू, बनिया, श्याम, हनीफ समेत आधा दर्जन से अधिक घरों में आग लगी है। इससे लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है। साथ ही करीब सात बकरियों के मरने की भी जानकारी है। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप चालू करके बमुश्किल आग पा काबू करने की कोशिश की। बाद में आई बारिश के बाद आग पूरी तरह शांत हुई।

कहां-कितना नुकसान

- सुशील नगर यमुनापार में 2 पोल गिरे, बाल-बाल बचे लोग

- सुशील नगर में ही कुछ मकानों की दीवार गिरने की खबर है

- ताजमहल के पीछे कछपुरा में स्ट्रीट लाइट वाले पोल गिरे हैं

- आंबेडकर पुल की जाली गिरी, वाहन क्षतिग्रस्त होने की खबर

- पुष्पांजलि सीजन्स की छत पर बारिश से बचाव का शेड उड़ा

- गांव तोड़ (इरादतनगर) में छप्पर जले, पशु जलने की सूचना

- तोड़ में छप्परों में आग के बाद लोगों ने भागकर जान बचाई

- सदर क्षेत्र में विज्ञापन पोल गिरने से एक कार हुई क्षतिग्रस्त

- जोहरा बाग (रामबाग) क्षेत्र में तमाम पेड़ गिरने की खबर

- बड़ी संख्या में खंभे और ट्रांसफार्मर गिरे।

- शहर से देहात तक की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

- तमाम पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गई।

- सुबह मरम्मत होने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो पाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |