Massive Haul of Illegal Foreign Liquor in Saharsa Businessman Arrested 448 कार्टन अवैध विदेशी शराब साथ बरामद, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsMassive Haul of Illegal Foreign Liquor in Saharsa Businessman Arrested

448 कार्टन अवैध विदेशी शराब साथ बरामद

सहरसा में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की। मंगलवार की रात को की गई कार्रवाई में 448 कार्टन शराब, जिसकी कीमत लगभग 20-25 लाख रुपये है, जब्त की गई। एक शराब कारोबारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 22 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
448 कार्टन अवैध विदेशी शराब साथ बरामद

सहरसा, नगर संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। उत्पाद विभाग को कई दिनों से शराब का स्टाक रख कर कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली थी।जिसके कारण उत्पाद विभाग कारोबारी की गतिविधि पर नजर रख रही थी। जैसे हीं मंगलवार की शाम पुख्ता गुप्त सूचना मिली ।जिसके आधार पर कार्रवाई करते भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब सहित एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली।जब्त शराब की कीमत करीब 20-25 लाख रुपये अनुमानित है। इतनी बड़ी मात्रा में काफी दिनों बाद शराब की खेप पकड़ी गई।

उत्पाद विभाग गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस मामले में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी बिहार विधान सभा के देखते हुए उत्पाद टीम काफी सक्रिय है।पुरे जिले में परिवहन, भंडारण, निर्माण, होम डिलेवरी पर छापामारी करने को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे की जिले में अवैध शराब में अकुशलता लाया जा सके। सहायक आयुक्त ने बताया कि मंगलवार की देर रात भेडधरी में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद चार सौ 48 कार्टन अवैध विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 4289.100 लीटर है।उसे जप्त किया गया।कार्रवाई मंगलवार की रात करीब दस बजे से देर रात करीब तीन बजे तक चली। इस दौरान एक तस्कर हटिया गाछी निवासी उपेंद्र चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है। अवैध शराब कारोबार में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जा रही है।लगातार शराब सेवन करने वालों की भी गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।छापामारी दल में निरीक्षक मद्यनिषेध संजीत कुमार, निरीक्षक मद्यनिषेध पंकज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अविनाश कुमार सहित सैफबल, उत्पाद सिपाही एवं गृह रक्षक शामिल थे।मद्य निषेध निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 20-25 लाख रुपये अनुमानित है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिदिन ड्रोन द्वारा अवैध चुलाई अड्डो पर छापामारी किया जा रहा है।चुलाई शराब बनाने वाले उपस्कर को घटनास्थल पर विनिष्ट किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।