राशन कार्ड से सेविका उठा रही थी अनाज, बीडीओ ने किया नोटिस
बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बांसकुली पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका हेना रानी मंडल की राशन कार्ड की जांच की। सेविका और उनके पति के नाम पर दो राशन कार्ड हैं। बीडीओ ने संतोषजनक जवाब न मिलने पर...

रानेश्वर, प्रतिनिधि। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा बुधवार को प्रखंड के बांसकुली पंचायत के बांसकुली गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका हेना रानी मंडल की राशन कार्ड की जांच किया। बीडीओ को शिकायत प्राप्त हुआ था। इस सेविका के नाम राशन कार्ड है और सेविका के पति सुनील साहा के नाम से भी राशन कार्ड है। दोनों का राशन कार्ड दो डीलर की दुकान से टैग है। नियमित राशन समेत अन्य सामग्री का उठाव किया जा रहा है। जबकि हेना रानी मंडल का आलीशान भवन है। इतना ही नहीं दिनों के पुत्र सरकारी नौकरी में हैं। बीडीओ ने हेना रानी मंडल से पूछताछ किया लेकिन उन्होंने सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया।
बीडीओ ने सेविका के विरुद्ध नोटिश निर्गत कर जवाब तलब किया है। बीडीओ ने बताया कि सन्तोष जनक जवाब नहीं मिलने पर अवैध रूप से उठाया गया राशन की वापसी सूद समेत किए जाने की अनुशंसा डीएसओ से की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।