सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
हंसडीहा में एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय आनंदी कुंवर की मौत हो गई। वह अपने मित्र चंदन यादव के साथ बाइक पर यात्रा कर रहा था, जब उसकी बाइक तालझरनी गांव के पास अनियंत्रित ऑटो से टकरा गई। गंभीर घायल...

हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के तालझरनी गांव के समीप मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित ऑटो से बाइक की टक्कर में बाइक सवार आनंदी कुंवर(22) ग्राम सिलठा की इलाज के क्रम में बुधवार को मौत हो गई। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने मित्र चंदन यादव ग्राम सिलठा ए के साथ बाइक से रामगढ़ के रास्ते हंसडीहा लौट रहा था, इसी दौरान तालझरनी गांव के समीप अनियंत्रित ऑटो से बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार आनंदी कुंवर व उसके मित्र चंदन यादव बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंच घायलवस्था में बाइक सवार दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा आनंदी की नाजुक हालत को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया गया।
बुधवार को देवघर में इलाज के क्रम में आनंदी ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि आनंदी दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह वापस घर लौटा था। हंसडीहा के रामगढ़ मोड़ के समीप वह नया मकान बनाने की तैयारी में था और मकान के काम से ही रामगढ़ के मोचीख़्मार गांव गया था। लेकिन मकान बनाने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया। थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।