बसपाजनों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की उठाई मांग
Chandauli News - नेगुरा गांव में पीड़ित परिवार से मिला बसपा का प्रतिनिधमंडल बसपाजनों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की उठाई मांग बसपाजनों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्त

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में बीते दिनों हुई हत्याकांड मामले में बसपा का प्रतिनिधिमंडल मंडल बुधवार मृतक बादशाह खान के परिजनों से मिला। इस दौरान परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया। साथ ही साथ ही हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार सलाखों के पीछे डालने की मांग किया। बसपाजनों ने मृतक के परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। वही सरकार से पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग भी किया। ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके।
इस दौरान जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा भाजपा सरकार में अपराध चरम पर हैं। हत्या, लूट, अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। प्रदेश सरकार ऐसे अपराधों को नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं। पुलिस निर्दोषों को फंसाने का काम कर रही है। अमित यादव लाल ने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय और अत्याचार चरम पर है। इस सरकार ने पुलिस निष्पक्ष कार्य नहीं करेगी। पुलिस की कार्यप्रणाली से जनता का भरोसा खत्म हो चुका है। विकास आजाद ने कहा कि कानून व्यवस्था पर सरकार का जीरो टॉलरेंस का दावा झूठा साबित हो चुका है। इस मौके पर तिलकधारी बिंद, संतोष भारती, छोटू भारती, होरीलाल, राजन खान, मुन्ना यादव, राजेन्द्र प्रजपति, राजेश कुमार, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।