Rajgir International Cricket Stadium work in progress soils from Maharashtra and Mokama brought for pitch अनोखा होगा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम, महाराष्ट्र और मोकामा की मिट्टी से बन रही पिच, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsRajgir International Cricket Stadium work in progress soils from Maharashtra and Mokama brought for pitch

अनोखा होगा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम, महाराष्ट्र और मोकामा की मिट्टी से बन रही पिच

राजगीर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पिच महाराष्ट्र की लाल और मोकामा की काली मिट्टी से बनाई जा रही है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 21 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
अनोखा होगा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम, महाराष्ट्र और मोकामा की मिट्टी से बन रही पिच

राजगीर में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का पिच महाराष्ट्र की लाल और मोकामा की काली मिट्टी से हो रहा है। इसके लिए दोनों जगहों से मिट्टी मंगवा ली गई है। स्टेडियम का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बन रहे स्टेडियम के आउट फील्ड का काम भी टॉप गियर में है। इनके अलावा जनरल स्टैंड ईस्ट, जनरल स्टैंड वेस्ट तथा रिवर्स पवेलियन का सिविल वर्क भी समय से पूरा करने की तैयारी है। मेन पवेलियन के स्ट्रक्चर का काम पूरा कर लिया गया है और प्लास्टर, पुट्टी, वायरिंग जैसे फिनिशिंग के काम भी चल रहे हैं।

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि राजगीर खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण का कार्य सभी मानकों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। बारिश के मौसम में मैदान से पानी निकासी के लिए भूमिगत ड्रेनेज प्रणाली भी बनाई जा रही है। विभाग का दावा है कि पूर्वोत्तर भारत में अपनी तरह का यह पहला स्टेडियम होगा। स्टेडियम में 13 पिच पर घास लगाने का भी काम चल रहा है जो बंगाल से मंगवाया गया है। लाल और काली मिट्टी से क्रमशः 6 और 7 पिच बनाया जा रहा है ताकि बारिश में कीचड़ या फिसलन ना हो।

राजगीर के नौलखा मंदिर से 2 करोड़ की लूट? गार्ड को चाकू मारकर किया अधमरा, दान पेटियां तोड़ी

350 करोड़ की लागत से बन रहे राजगीर क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 40 हजार दर्शकों के बैठने के लिए उपयुक्त होगी। स्टेडियम में प्रवेश के लिए चार बड़े गेट बनाए जा रहे हैं। एक गेट खिलाड़ी तो दूसरा वीआईपी के लिए होगा। बाकी दो गेट से आम दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। पार्किंग, कैफेटेरिया जैसी सुविधाओं की भी व्यवस्था है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर-अक्टूबर तक स्टेडियम तैयार हो जाएगा।