Corruption Crackdown Rani Ganj Officials Suspended for Bribery सीओ और बीडीओ विहीन हुआ रानीगंज, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCorruption Crackdown Rani Ganj Officials Suspended for Bribery

सीओ और बीडीओ विहीन हुआ रानीगंज

रानीगंज के तत्कालीन सीओ प्रियवर्त कुमार को मार्च में निलंबित किया गया। हाल ही में बीडीओ रितम कुमार को 1.5 लाख रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। रानीगंज क्षेत्र में कई अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 22 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
सीओ और बीडीओ विहीन हुआ रानीगंज

रानीगंज। अपने खाते में राशि लेने के आरोप में मार्च महीने में ही रानीगंज के तत्कालीन सीओ प्रियवर्त कुमार को विभागीय मंत्री ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। जबकि मंगलवार की देर रात पटना निगरानी विभाग की विशेष टीम ने रानीगंज बीडीओ रितम कुमार के आवास में छापेमारी कर उन्हें डेढ़ लाख रुपये लेते रंगेहाथ धर दबोचा। देर रात ही निगरानी टीम बीडीओ के साथ लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को भी अपने साथ पटना ले गयी है। कुल मिलाकर दो माह में दो पदाधिकारियों पर कार्रवाई के बाद रानीगंज प्रखंड सीओ व बीडीओ विहीन हो गयी है। इससे पहले भी रानीगंज के कई पदाधिकारियों व कर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप ने निलंबित किया जा चुका है।

पूर्व के रानीगंज बीडीओ राजा राम पंडित का दो वीडियो पैसे के लेनदेन को लेकर वायरल हुआ था। उस समय यह मामला भी काफी सुर्खियां में रहा था। बीडीओ राजा राम पंडित का एक बीडीओ उनके आवास का था जबकि दूसरा वीडियो कार्यलय था। दोनों वीडियो में बीडीओ राजा राम पंडित नोटों के बंडल के साथ दिखाई दे रहे थे। सामने वाले से पेमेंट की बात चल रही थी। इस मामले में भी उन पर कार्रवाई हुई। कई पुलिस पदाधिकारियों पर भी हो चुकी कार्रवाई रानीगंज क्षेत्र के पुलिस कर्मियों के द्वारा नजराना लेने की बात कई बार सामने आ चुकी है। रानीगंज थाना के पुलिस कर्मियों के द्वारा नजराना के मामले में निलंबित हो चुके है। रानीगंज थाना के पुलिस कर्मी घुस लेने के मामले में निलबिंत होकर खाकी वर्दी को दागदार कर चुके हैं। बीते साल जून महीने में रानीगंज थाना के दारोगा दूधनाथ सिंह को जमीन विवाद में नापी करवाने के नाम पर नजराना लेने के मामले में निलबिंत कर दिया गया था। दारोगा के निलंबन के बाद लोगों के जेहन में एक बार फिर रानीगंज थाना के पुलिस कर्मियों की पुरानी करतूत सामने आ गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।