DDA की 'अपना घर आवास योजना 2025' हुई लॉन्च; जानिए फ्लैट बुकिंग की तारीख, रेट और पात्रता
दिल्ली वासियों के लिए बड़ी खबर, ऐसे लोग जो अपना फ्लैट लेने की सोच रहे हैं, वो तैयार हो जाएं। क्योंकि दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीडीए की 'अपना घर आवास योजना 2025' को लॉन्च कर दिया है।

खुशखबरी! दिल्ली वासियों के लिए बड़ी खबर, ऐसे लोग जो अपना फ्लैट लेने की सोच रहे हैं, वो तैयार हो जाएं। क्योंकि, दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीडीए की 'अपना घर आवास योजना 2025' को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत 27 मई दोपहर 12 बजे से फ्लैटों की बुकिंग शुरू हो जाएी। बुकिंग की सुविधा आने वाली 27 अगस्त 2025 तक चलेगी।
इस योजना के तहत एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी आवास 'पहले आओ- पहले पाओ' आधार पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक कुल 7500 फ्लैटों को आवासीय योजना के तहत बुकिंग का अवसर मिलेगा। एलजी ने आवास योजनाओं के लिए एक समर्पित चैट-बॉट सर्विस भी शुरू की है ताकि लोगों को सहूलियत रहे।
पहले आओ पहले पाओ योजना, कहां कितने फ्लैट
डीडीए प्रशासन ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यह आवास योजना लॉन्च की है। इसमें सिरसपुर में 564 एलआईजी फ्लैट, लोकनायकपुरम में 150 एलआईजी फ्लैट और 95 एलआईजी फ्लैट शामिल किए गए हैं। बाकी सभी फ्लैट नरेला के विभिन्न सेक्टरों में उपलब्ध हैं। जिसमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं।
फ्लैट के लिए क्या रेट तय किए गए
फ्लैटों की बुकिंग के लिए ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 50 हजार रुपये, एलआईजी फ्लैटों के लिए एक लाख रुपये, एमआईजी फ्लैटों के लिए चार लाख रुपये और एचआईजी फ्लैटों के लिए दस लाख रुपये तय किया गया है। इस आवास योजना को लेकर चौबीस घंटे चलने वाले एक चैट-बॉट सेवा भी शुरू की गई है। इस चैट-बॉट के जरिए फ्लैट खरीदारों को फ्लैटों से जुड़ी सूचना और आवेदन करने में काफी सहयोग मिलेगा।
यहां के फ्लैट पर मिल रही है छूट
डीडीए अधिकारियों के अनुसार लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में 25 फीसदी तक एलआईजी फ्लैटों पर छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त नरेला में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों पर 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी। लोकनायकपुरम में एमआईजी फ्लैटों पर 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
फ्लैटों की बुकिंग के लिए यह है पात्रता
1- इन फ्लैटों को बुक करने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। इसके लिए 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु होनी चाहिए।
2- कोई भी नागरिक फ्लैटों की बुकिंग कर सकता है। इसमें दिल्ली में पहले से कोई संपत्ति होने पर बुकिंग न करने जैसी कोई बाध्यता नहीं है।
3- आवेदनकर्ताओं का पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए।
4- फ्लैटों का आवंटन लॉटरी आधारित नहीं है। यह पहले आओ पहले पाओ आधारित है।