गौरहाजिर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
सल्हापुर गांव में डीएम ने सुनी समस्याएं रुड़की, कार्यालय संवाददाता। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बुधवार

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को ग्राम सल्हापुर तहसील रुड़की राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में जनता मिलन कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ट्यूबवेल विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियो के न पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में चकबंदी, राशन कार्ड , वृद्धा पेंशन, विद्युत पोल लगाने, शिक्षा व्यस्था दुरस्त करने ,पानी आदि से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम ने कहा कि गांव में कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके पिता की मृत्यु हो गई हो और व्यक्ति का विरासतन में नाम दर्ज न हुआ हो उनका नाम विरासतन दर्ज किया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को ग्राम निवासी योगेंद्र को उत्तरजीवी प्रमाणपत्र अतिशीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 6 व्यक्तियों के विरासतन में नाम दर्ज कराने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम सभा की बंजर भूमि की पैमाईश करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। गांववासियों द्वारा गांव में कई जगह टूटी पाइप लाइन से लीकेज हो रही है की शिकायत की। श्मशान घाट को जाने वाली रोड जल जीवन मिशन के अंतर्गत कई जगह से खुदी हुई होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र रोड सही कराने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए निर्देश। बैठक में डिप्टी कलेक्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी आदि अधिकारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।