डीजे पर गाना बदलने को लेकर बारातियों में मारपीट, सात नामजद
Gangapar News - मांडा। बारात में द्वार पूजा के दौरान डीजे पर गाना बदलने को लेकर बारातियों में

बारात में द्वार पूजा के दौरान डीजे पर गाना बदलने को लेकर बारातियों में ही मारपीट शुरु हो गयी। दोनों पक्षों के तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। विवाह किसी तरह संपन्न हुआ। मांडा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी लवलेश कुमार ने थाने में तहरीर दी कि वे मांडा थाना क्षेत्र के तिसेन तुलापुर गांव में एक बारात में गये थे। द्वार पूजा के दौरान डीजे पर नाच गाने को लेकर संजेश कुमार निवासी शिवराजपुर व दो अज्ञात लोगों ने गालियाँ देते हुए पीटा। दूसरे पक्ष के संजेश कुमार निवासी शिवराजपुर ने भी थाने में तहरीर दी कि शुभम्, हीमेश, रीतेश और शिवम यादव ने डीजे पर गाना बदलने के विवाद में गालियाँ देते हुए पीटा।
घटना में दोनों पक्षों के चार लोगों को चोटें आयीं। दोनों पक्षों के तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।