निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन
Sonbhadra News - सोनभद्र में बिजली कर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने 29 मई से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया और सरकार से निजीकरण का निर्णय वापस...
सोनभद्र, संवाददाता। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने बुधवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने 29 मई से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर निर्णय लिया। उन्होंने सरकार से निजीकरण का निर्णय वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान बिजली कर्मचारी संघर्ष समिति ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर यह आरोप लगाया है कि वह आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखा रहे हैं और आम उपभोक्ताओं पर इसका बोझ डालना चाहते हैं। जबकि इसके पीछे मुख्य मकसद निजी घरानों की मदद करना है। संघर्ष समिति ने निर्णय लिया कि विरोध प्रदर्शन 28 मई तक चलेगा।
वहीं 29 मई से संघर्ष समिति ने निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की नोटिस दी है। संघर्ष समिति ने कहा कि 29 मई से होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के पहले 21 मई से संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों के प्रांत व्यापी दौरे प्रारंभ होंगे। संघर्ष समिति ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब किसी प्रांत में पावर कारपोरेशन ने अपने एआरआर को चार दिन के अंदर पुनरीक्षित कर घाटा बढ़ा चढ़ा कर नई एआरआर दाखिल की है। संघर्ष समिति ने कहा कि यह सब निजीकरण से पहले निजी घरानों की मदद करने के लिए किया जा रहा है। इस मौके पर ई. सुरेश यादव, शिवम् गुप्ता, राहुल सुंदरम, विवेक कुमार, महेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, राम लाल, अविनाश श्रीवास्तव, संदीप सिंह, विकाश दुबे, सचिन शुक्ला, राजेंद्र तिवारी, दिनेश कुमार, पुष्पराज सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, अरविन्द सिंह, सत्यप्रकाश, विजेंद्र सिंह, आनंद, मंगला, जीतेन्द्र, कृष्णा सोनी, अंकित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।