एनटीपीसी रिहंद में सपनों की उड़ान कार्यशाला शुरू
Sonbhadra News - सोनभद्र में एनटीपीसी रिहंद में 'सपनों की उड़ान' अभियान का शुभारंभ किया गया। इसमें 120 बालिकाओं को 21 मई से 19 जून तक आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक...
सोनभद्र, संवाददाता। एनटीपीसी रिहंद में बुधवार को बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत सपनों की उड़ान का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एनएस राव, कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एवं विशिष्ट अतिथि विजया राव, अध्यक्षा उत्तरा क्लब ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें कक्षा 6 की 120 चयनित बालिकाओं को 21 मई से 19 जून तक आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व जेम प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और अपने अनुभव साझा किए। कार्यकारी निदेशक रिहंद अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यक्रम बालिकाओं के जीवन में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाकर उन्हें सशक्त बनाएगा। मुख्य अतिथि एनएस राव ने इसे एनटीपीसी की एक अभिनव पहल बताया, जो ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कर रही है।
यह ग्रीष्मकालीन कार्यशाला अकादमिक शिक्षा के साथ योग, आत्मरक्षा, कला, संगीत और खेलकूद जैसी गतिविधियों से बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। 2018 में शुरू हुई इस पहल के तहत अब तक 600 बालिकाओं को प्रशिक्षण मिला है, जिनमें से 50 को डीएवी विद्यालय में प्रवेश दिलाकर पूर्ण खर्च सीएसआर द्वारा वहन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।