Dangerous Transformer Setup on VP Pratappur Highway Poses Risk of Fire राजमार्ग के किनारे सड़क पर रखा ट्रांसफॉर्मर खतरनाक, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsDangerous Transformer Setup on VP Pratappur Highway Poses Risk of Fire

राजमार्ग के किनारे सड़क पर रखा ट्रांसफॉर्मर खतरनाक

Gangapar News - मांडा। वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर भारतगंज कस्बे में सड़क के किनारे रखे बड़े ट्रांसफार्मर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 21 May 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
राजमार्ग के किनारे सड़क पर रखा ट्रांसफॉर्मर खतरनाक

वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर भारतगंज कस्बे में सड़क के किनारे रखे बड़े ट्रांसफार्मर और ट्रांसफार्मर के पास विद्युत तारों के जाल के चलते बड़ी घटना घटित हो सकती है। भारतगंज विद्युत उपकेंद्र से संबंधित वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर भारतगंज मांडा रोड मार्ग के किनारे सड़क पर ही रखे 400 केवीए के बड़े ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मर के आसपास जर्जर तारों के जाल के चलते कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। कस्बे के तमाम लोगों ने बताया कि 400 केवीए के इस ट्रांसफार्मर के लिए एक प्लेटफार्म भी काफी दिनों से बना है, लेकिन फिर भी ट्रांसफार्मर जर्जर विद्युत तारों के घेरे में जमीन पर पड़ा है।

अक्सर ट्रांसफार्मर के तेल रिसाव के दौरान धुआं निकलता रहता है, जिससे कही भी भीषण गर्मी में आगजनी की बड़ी घटना घटित हो सकती है। मामले में एसडीओ उत्कर्ष चंद्रा ने बताया कि मामले में जांच कराकर शीघ्र ही ट्रांसफार्मर को नये प्लेटफार्म पर रखवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।