मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी के संग खाया जहर, युवक की मौत
लखनऊ में एक युवक ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड के साथ जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं, महिला का पति उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल चला गया।

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक मंगलवार देर रात शादीशुदा गर्लफ्रेंड के साथ जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं, महिला का पति उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल चला गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है।
ये घटना सरोजनीनगर क्षेत्र का है। चिल्लावां का रहने वाले 21 साल के अर्पित यादव का आजदानगर के रहने वाली महिला के संग प्रेम प्रसंग था। अर्पित का एक प्लॉट आजादनगर में है। जहां पर भैंस बांधी जाती थी। मंगलवार को युवक भैंस को चारा देने के लिए गया था। काफी देर बाद भी घर नहीं लौटने पर परिवार वाले अर्पित को तलाशते हुए प्लॉट पर पहुंचे। जहां अर्पित बेसुध पड़ा मिला। मुंह से झाग निकल रहा था।
ये देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में भाई मुलायम सिंह यादव उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया। इस बीच आजादनगर स्थित प्लॉट के पास में रहने वाली अर्पित की प्रेमिका के भी जहर खाने का पता चला। महिला को उसके पति ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला कहां भर्ती है। इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, अर्पित के भाई ने आरोप लगाया कि जहर देकर उसकी हत्या की गई है। साथ ही घटना के बाद से ही महिला औ उसका परिवार गायब है।
भदोही में ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल
उधर, भदोही में भी मंगलवार की रात प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। ट्रेन की चपेट में आने से प्रेमी की मौत हो गयी जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। जीआरपी ने बुधवार को बताया कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कंधिया रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार की रात में प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी जिससे प्रेमी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।