UP STF Investigates MONAD University Scam Involving 140 Crores Arrests Mastermind Sandeep Seharawat बाइक घोटाले के आरोपी संजय भाटी ने 70 करोड़ दिए थे मोनाड मालिक को, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUP STF Investigates MONAD University Scam Involving 140 Crores Arrests Mastermind Sandeep Seharawat

बाइक घोटाले के आरोपी संजय भाटी ने 70 करोड़ दिए थे मोनाड मालिक को

Lucknow News - हापुड़ की मोनाड विश्वविद्यालय के पूर्व मालिक विजेन्द्र हुड्डा को 70 करोड़ रुपये दिए गए थे। एसटीएफ संदीप सेहरावत की अगुवाई में जांच कर रही है, जिसने कई राज्यों में फर्जी डिग्रियां भेजने का आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
बाइक घोटाले के आरोपी संजय भाटी ने 70 करोड़ दिए थे मोनाड मालिक को

140 करोड़ रुपए मोनाड मालिक को देने थे पूर्व मालिक को मोनाड विश्वविद्यालय के पूर्व मालिकों से भी पूछताछ करेगी एसटीएफ मास्टरमाइंड संदीप सेहरावत को रिमांड पर लेगी पुलिस लखनऊ, प्रमुख संवाददाता हापुड़ की मोनाड विश्वविद्यालय को खरीदने में बाइक घोटाले के आरोपी संजय भाटी ने 70 करोड़ रुपये विजेन्द्र हुड्डा को दिए थे। इसके बाद ही विजेन्द्र इस विश्वविद्यालय को खरीद सके थे। इसके बाद वह लंदन चला गया था। वहां से आने के बाद रकम को लेकर विवाद भी हुआ था। एसटीएफ की जांच में यह भी खुलासा हुआ है। एसटीएफ अब यहां के पूर्व मालिकों से भी पूछताछ करेगी।

एसटीएफ यह पता करने का प्रयास करेगी कि कहीं पहले से ही तो यहां कुछ गड़बड़ नहीं चल रही थी। इसके अलावा गिरफ्तार सरगना व मास्टर माइंड संदीप सेहरावत को रिमाण्ड पर लिया जाएगा। वहीं एसटीएफ यूपी की चार अन्य निजी विश्वविद्यालयों में कुछ लोगों के जल्दी ही बयान लेगी। जांच में खुलासा हुआ है कि संदीप सेहरावत ने मालिक विजेन्द्र व अन्य के साथ मिलकर कई राज्यों में एक दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों में सम्पर्क बनाकर रखा था। इन विश्वविद्यालयों में भी फर्जी मार्कशीट व डिग्रियां भेजी गई थी। गिरोह से कई ऐसी जानकारियां हाथ लगी है, जिसके आधार पर जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ जल्दी ही मोनाड विश्वविद्यालय के प्रबन्ध तंत्र में शामिल अन्य लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है। एसटीएफ ने संदीप सेहरावत के सहयोगी फरीदाबाद निवासी राजेश को गिरफ्तार किया था। राजेश से भी एसटीएफ ने लम्बी पूछताछ की है। कर्मचारियों के नाम बनाई सम्पत्तियां एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया है कि मालिक व चेयरमैन विजेन्द्र हुड्डा ने अपने कर्मचारियों के नाम से काफी सम्पत्तियां बनाई थी। इसमें कई लग्जरी वाहन व इलेक्ट्रानिक्स के सामान थे। ये सभी चीजें फाइनेंस कराई गई थी। इनकी किश्तें भी बकाया हुई जिस पर ऋण देने वाले बैंकों ने शिकायत भी कर रखी है। एसटीएफ इस बिन्दु पर भी पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।