Farmers Demand Toll Exemption and Timely Payments at Collectorate Meeting 10 किमी दायरे वाले किसानों को टोल में छूट की उठी मांग, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Demand Toll Exemption and Timely Payments at Collectorate Meeting

10 किमी दायरे वाले किसानों को टोल में छूट की उठी मांग

Moradabad News - कलक्टेªट सभागार में किसान दिवस पर किसानों ने टोल से मुक्त रखने, गन्ना मूल्य भुगतान में देरी और बिजली की आपूर्ति में अनियमितता जैसे मुद्दों को उठाया। विधायक रामवीर सिंह ने टोल शुल्क छूट का समर्थन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 21 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
10 किमी दायरे वाले किसानों को टोल में छूट की उठी मांग

कलक्टेªट सभागार में आयोजित किसान दिवस में प्लाजा क्षेत्र के 10 किमी परिधि में रहने वाले किसानों को टोल से मुक्त रखने की मांग उठी। गन्ना मूल्य भुगतान में देरी, बिजली की अनियमित आपूर्ति, अगवानपुर स्थित गत्ता फैक्ट्री प्रकरण में मजदूरों की छंटनी और मुकदमा प्रकरण पर विस्तार से चर्चा हुई। उधर, पंचायत के दौरान कुछ किसान संगठनों के सदस्यों ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी। जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव की उपस्थिति में किसान प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखी। कुंदरकी के विधायक रामवीर सिंह ने नेशनल हाईवे-9 स्थित नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को टोल शुल्क से छूट दिए जाने की मांग का समर्थन किया।

विधायक ने कहा कि टोल मैनेजर एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से इस समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें। नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने के मामले में जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि तीन दिन में नहरों के टेल तक पानी पहुचाना विभाग निश्चित करें, ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने 15 जून तक गन्ना मूल्य भुगतान के निर्देश दिए। इस मुद्दे पर डॉ.चरण सिंह ने मिल प्रबंधन की शिकायत की थी। 15 दिन में भुगतान के निर्देश का जिक्र किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा के अभियान में आमजन की भागीदारी की बात की। उन्होंने कहा कि किसानों से लोगों को यातायात नियमों के पालन कराने में सहयोग मांगा। मुख्य बातें ------- अगवानपुर गत्ता फैक्ट्री मामले में मुकदमा प्रकरण 14 दिन में गन्ना मूल्य भुगतान न होने की बात की नहरों में पानी की आपूर्ति न किए जाने का प्रकरण सरकारी ट्यूबवेलों की खराबी का मामला उठाया खाद आपूर्ति एवं विद्युत वितरण की शिकायत की मुख्य रूप से मौजूद किसान प्रतिनिधि ------------------------- चौधरी ऋषिपाल सिंह, डॉ.चरण सिंह, डॉ.नौ सिंह, महेंद्र सिंह रंधावा, महक सिंह, धनेंद्र शर्मा, धर्मेश ठाकर, अजय पाल सिंह, शुभम राठी, ऋषभ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।