Tragic Road Accident in Chapra Two Lives Lost Five Injured in Collision अनियंत्रित ट्रैक्टर व टोटो की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Road Accident in Chapra Two Lives Lost Five Injured in Collision

अनियंत्रित ट्रैक्टर व टोटो की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल

नोट- कृपया पटना को दिखा लें। पेज तीन की लीड स्वास्थ्य कर्मी छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा व देवरिया मोड़ के बीच बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर व...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 21 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित ट्रैक्टर व टोटो की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल

छपरा-सीवान मुख्य पथ पर मुकरेड़ा व देवरिया मोड़ के बीच की है घटना साइकिल सवार व टोटो चालक की गई है जान, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम फोटो 1 - छपरा-सीवान मुख्य पथ पर बुधवार को घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर व टोटो व लोगों की भीड़ फोटो 2- छपरा सदर अस्पताल में घायलों का इलाज करती मेडिकल टीम व साथ में स्वास्थ्य कर्मी छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा व देवरिया मोड़ के बीच बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर व टोटो में हुई टक्कर मे दो लोगों की मौत हो गयी व पांच लोग जख्मी हो गए।

मृतकों में साइकिल सवार रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अरविंद कुमार राम व टोटो चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगाई डीह गांव के रहने वाले 32 वर्ष का मुन्ना महतो शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों का सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना रेफर किया गया। अन्य तीन का इलाज निजी क्लिनिक में हुआ। घटना के बारे में बताया गया है कि साइकिल सवार अरविंद अपने घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में रुक कर साइकिल में हवा भरने लगे। इसी बीच मोड़ के समीप टोटो व ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। वहीं हवा भर रहे अरविंद को भी जोरदार ठोकर लगी। टोटो को ट्रैक्टर ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी थी। नियंत्रण बिगड़ने से टक्कर का असर साइकिल सवार पर भी पड़ा। चालक व साइकिल वार ने धक्के से दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों को छपरा सदर अस्पताल स्थानीय कुछ लोग और एक निजी स्कूल के स्टाफ लेकर पहुंचे लेकिन इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। आसपास के लोगों ने दोनों तरफ की गाड़ियों को साइड कराया। उसके बाद से गाड़ियों का आना-जाना शुरू हो गया। रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना में घायल टोटो पर सवार पांच लोगों का निजी अस्पताल में इलाज हुआ। इनमें दो लोगों की गंभीर स्थिति होने पर इलाज सदर अस्पताल में हुआ। घायलों में मुफस्सिल खाना क्षेत्र के मंगईडी गांव के रहने वाले रामेश्वर माझी तथा चंद्रिका महतो शामिल हैं। दोनों लोगों की स्थिति गंभीर बताई जाती है । बाद में दोनों को डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। थाने में चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। - दो मजदूरों के घरों का उजड़ गया सुहाग, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल घर से निकले थे कि मजदूरी कर सही सलामत घर लौटेंगे लेकिन जिंदा नहीं लौटे छपरा हमारे संवाददाता। सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठे दो मजदूरों के घरों का सुहाग उजड़ गया। दोनों परिवारों में मातम पसरा है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले टोटो चालक मुन्ना महतो घर से सुबह में ही टेंपो लेकर कमाने के लिए निकले थे। पिता हरि महतो व परिवार के लोगों का रो रो होकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना था कि मुन्ना बहुत अच्छा लड़का था। अब दोनों छोटी-छोटी बच्चियों की परवरिश और शादी विवाह कैसे होगी, यह समस्या परिवार वालों को सताने लगी। सब लोग यही कह रहे थे कि उन लोगों को भरोसा नहीं हो रहा था कि उसकी मृत्यु हो गई है । जब इसकी सूचना उन लोगों को मिली व घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मुन्ना रोड पर पड़ा हुआ है । उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने जब कह दिया कि अब यह दुनिया में नहीं रहे। अस्पताल में ही चीख पुकार शुरू हो गई। उधर रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव के रहने वाला अरविंद कुमार राम एक निजी स्कूल में गाड़ी चलाता था। वह स्कूल से घर के लिए यही सोच करने चला था कि सही सलामत हम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जाकर बैठकर खाएंगे । लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। मौत ने उसे नहीं छोड़ा। अपने साइकिल में हवा लेने के लिए खड़ा था। इसी बीच दो गाड़ियों की टक्कर में उसकी भी जान चली गई। बड़े भाई बबन राम बताते हैं कि जैसे ही सूचना मिली कि अब इस दुनिया में उसका भाई नहीं रहा तो वह खाली पांव दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन वह अपने भाई को नहीं बचा पाये। इतना कहने के बाद वह रोने लगे। वही दोनों परिवार में मातम छाया हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।